दरभंगा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के बापू सभागार में बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के शताब्दी समारोह में टोपी पहनने से इनकार कर दिया। उन्होंने मुस्लिम नेता जमा खान द्वारा दी गई टोपी को वापस उन्हें ही पहना दिया। घटना के बाद बिहार की राजनीति में हंगामा शुरू हो गया है। विपक्ष ने नीतीश कुमार पर सवाल उठाए हैं। दरभंगा पहुंचे कांग्रेस के अल्पसंख्यक राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि नीतीश कुमार शुरू से ही टोपी पहना रहे हैं।
यह भी पढ़ें – टिकट की जुगत में जुटे दावेदार, दरभंगा पहुंची स्क्रीनिंग कमिटी के समक्ष…
पहले पहन रहे थे तो मतलब टोपी ही पहना रहें थे। वो पहने या ना पहने दोनों सूरत में वो टोपी ही पहना रहें थे। अच्छा है कि आज उन्होंने सीधे मना कर दिया। हो सकता है भाजपा का दवाब हो, नरेन्द्र मोदी ने मना किया हो। वैसे अल्पसंख्यक मोर्चा को नीतीश जी से पूछना चाहिए आखिर किसके दवाब में टोपी पहने से इनकार किया। मैने सुना है वहीं टोपी पलट कर किसी को पहना दी इसको संकेत ही समझा जाय।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- नेपाल से आ रही कार को जब पुलिस ने रोका तो फिर….
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

