दरभंगा: बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी शुक्रवार को दरभंगा पहुंचे जहां उन्होंने अपनी बेटी समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी के संसदीय क्षेत्र हायाघाट के चकवा भरवारी पंचायत स्थित एक स्कूल के प्रांगन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने करीब 131 करोड़ रूपये के योजनाओं का शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए एक तरफ जहां एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो दूसरी तरफ विपक्ष पर भी जम कर बरसे।
यह भी पढ़ें – भाई ने भाई की गोली मार की हत्या, श्राद्धभोज में जुटे थे रिश्तेदार तभी…
इस दौरान अशोक चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के पिंडदान वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पिंडदान, मुंडन, लौंडा नाच, चरवाहा विद्यालय उनका कलर है, हमारा कलर तो विकास है। हम पूरे बिहार को अपना परिवार मानते हैं। हमें जो लोग वोट देते हैं उनके लिए भी और और जो वोट नहीं देते हैं उनके लिए भी हम विकास करते हैं। अशोक चौधरी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जब तक राहुल गांधी लालू यादव के साथ रहेंगे तब तक बिहार में कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है। इसी वजह से हमने भी कांग्रेस छोड़ा था।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मुझे पक्ष और विपक्ष दोनों ने दिया समर्थन, छपरा में राजीव प्रताप रूडी ने कहा ‘विकास का…’
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट