कैमूर: पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में एक तरफ पुलिस लगातार शराब तस्करी के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है तो दूसरी तरफ शराब तस्कर भी एक से एक हथकंडे अपना कर शराब की तस्करी करते हैं। एक बार फिर पुलिस ने कैमूर में बिहार सरकार का बोर्ड लगा एक लक्जरी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
मामले में दुर्गावती थाना की पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार सरकार एवं जिला लोकपाल का बोर्ड लगे दो लक्जरी कार से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। तस्करी की सूचना के बाद पुलिस ने दोनों कारों का पीछा करना शुरू किया।
यह भी पढ़ें – राजधानी पटना में मामूली बात पर दो पक्षों में भिड़ंत, 5 जख्मी
पुलिस के द्वारा पीछा किये जाने के बाद दोनों कार के चालक एनएच 19 से उतर कर सावठ गांव की तरफ भागने लगे। पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ा और जब कार की तलाशी ली तो कार से भारी मात्र में शराब बरामद की गई। पुलिस ने दोनों कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही कुल 1146 लीटर शराब बरामद किया है। दोनों गाड़ियों पर बिहार सरकार और जिला लोकपाल लिखा बोर्ड भी लगा है। पुलिस ने दोनों गाड़ियों और शराब जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिहार में अब सिर्फ खेती नहीं होगी क्लबिंग भी…, राज्य सरकार कर रही क्लब संस्कृति को जिंदा…
कैमूर से देवव्रत तिवारी की रिपोर्ट