दरभंगा: बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए इन दिनों सभी नेता अपने अपने पार्टी के पक्ष में लोगों को एकजुट करने में जुटे हुए हैं। नेताओं को इन दिनों चाहे जहां भी मौका मिले अपनी पार्टी और अपने नेताओं के बारे में बातें जरुर करते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ दरभंगा में जहां एक अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री राज भूषण निषाद पहुंचे थे जहां उनके ऊपर बुलडोजर से पुष्पवर्षा की गई। इस दौरान उनका स्वागत और सम्मान मिथिला परंपरा के अनुसार पाग और चादर से किया गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री राज भूषण निषाद के साथ ही बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी, मंत्री जीवेश मिश्रा, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर के अलावा कई विधायक भी शामिल हुए। यह आयोजन निषाद समाज द्वारा किया गया इस मौके पर कई लोग ने राजद का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थामा। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद ने कहा कि SIR के बहाने राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं और प्रियका वाड्रा भी इस यात्रा में शामिल होंगी।
यह भी पढ़ें – तेजस्वी पर JDU ने किया बड़ा हमला, कहा ‘जो परिवार को एकजुट नहीं रख सके….’
दोनों भाई बहन को डॉक्टर ने सेहत ठीक करने की सलाह दी है यही कारण है कि ये लोग यात्रा कर रहे हैं। ये लोग कुछ दिनों के लिए यहां पिकनिक मनाने आये हैं फिर चले जायेंगे। इस दौरान राज भूषण निषाद ने कहा कि तेजस्वी यादव हमेशा ही राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की बात करते हैं लेकिन तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल को राहुल गांधी टाल गए। इसका मतलब है कि राहुल गांधी को भी पता है कि बिहार में एक बार फिर से NDA की सरकार बनने वाली है ऐसे में चुनाव बाद तेजस्वी को सदमा नहीं लगे इसलिए उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम मुख्यमंत्री चेहरा के रूप में नहीं लिया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिहार में ‘उद्यमिता की क्रांति’ की पहल है स्टार्ट-अप समिट 2025, लेट्स इंस्पायर के संस्थापक ने कहा…

