रांची। झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है और इसके हंगामेदार होने के आसार हैं। पक्ष और विपक्ष अपने-अपने एजेंडे के साथ सदन में उतरेंगे। नगड़ी में रिम्स-टू निर्माण को लेकर हुए विरोध-प्रदर्शन और झड़प का मामला भाजपा जोर-शोर से उठाएगी। इसी तरह गोड्डा में सूर्या हांसदा एनकाउंटर का मुद्दा भी विपक्ष के निशाने पर रहेगा।
रविवार को भाजपा विधायक चंपाई सोरेन को नगड़ी में आंदोलन को लेकर पूरे दिन हाउस अरेस्ट रखा गया। इसको लेकर भाजपा ने विधानसभा में सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है।
Key Highlights
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू।
नगड़ी में रिम्स-टू विरोध और सूर्या हांसदा एनकाउंटर का मुद्दा विपक्ष उठाएगा।
भाजपा विधायक चंपाई सोरेन को नगड़ी मामले में रविवार को रखा गया हाउस अरेस्ट।
सत्ता पक्ष संविधान के 130वें संशोधन का करेगा विरोध।
झामुमो विधायक दल ने तय किया — सदन में शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
कांग्रेस 25-26 अगस्त को केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
पहली पाली में प्रश्नकाल और दूसरी पाली में अनुपूरक बजट पर चर्चा।
सत्ता पक्ष की रणनीति
इधर, सत्तारूढ़ झामुमो और कांग्रेस ने भी विपक्ष का सामना करने की पूरी तैयारी की है। सत्ता पक्ष संविधान के 130वें संशोधन का विरोध करेगा। झामुमो विधायक दल की बैठक में फैसला हुआ कि सदन में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव सरकार की ओर से लाया जाएगा और इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि विपक्ष जितने भी मुद्दे उठाएगा, सरकार उनके हर सवाल का ठोस और तथ्यात्मक जवाब देगी। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने बताया कि 25 और 26 अगस्त को सत्ता पक्ष केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सदन के अंदर और बाहर विरोध प्रदर्शन करेगा।
Highlights