Advertisment
Sunday, October 12, 2025
Loading Live TV...

Latest News

एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष गुरदीप सिंह ने किया नवविकसित क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान का उद्घाटन

हजारीबाग. एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड के नवविकसित क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान का उद्घाटन एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी के सभी पांचों निदेशकों एवं क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) की गरिमामय उपस्थिति रही। अपने उद्घाटन संबोधन में गुरदीप सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि यह क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान न केवल खनन क्षेत्र के लिए बल्कि संपूर्ण संगठन की प्रशिक्षण आवश्यकताओं के लिए एक “Centre of Excellence” के रूप में उभरेगा। उन्होंने निरंतर कौशल विकास और ज्ञान साझा करने के महत्व पर जोर दिया, जो एनटीपीसी के परिचालन उत्कृष्टता और सतत विकास के...

Bihar Election 2025: 6 सीट मिलने से मांझी हुए नाराज! बोले- ‘NDA को भुगतना पड़ सकता है खामियाजा’

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए (NDA) गठबंधन में सीटों के बंटवारे की घोषणा हो चुकी है। नई दिल्ली में हुई मैराथन बैठक के बाद यह साफ हो गया कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) को कुल 6 सीटें मिली हैं। लेकिन इस फैसले से पार्टी सुप्रीमो जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) नाराज नजर आ रहे हैं।Bihar Election 2025: HAM ने घोषित किए 4 उम्मीदवार मांझी ने मीडिया में बयान देते हुए कहा कि, "एनडीए के शीर्ष नेतृत्व का फैसला हमें स्वीकार है, लेकिन हमारे महत्व को कम आंका गया है। इसका खामियाजा एनडीए को भुगतना पड़...

Bihar Election 2025: चिराग पासवान की पार्टी के उम्मीदवारों की संभावित लिस्ट आउट, जानिए कौन कहां से ठोक रहा दावा

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए (NDA) गठबंधन में सीटों का बंटवारा तय हो चुका है। नई दिल्ली में हुई मैराथन बैठक के बाद सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। चिराग पासवान (Chirag Paswan) की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को कुल 29 सीटें मिली हैं। सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने कई सीटों पर अपने संभावित उम्मीदवारों के नाम भी तय कर लिए हैं।Bihar Election 2025: LJP (रामविलास) के संभावित उम्मीदवारविधानसभा क्षेत्र संभावित उम्मीदवारबखरी संजय पासवानसाहिबपुर कमाल सुरेन्द्र विवेकलालगंज राजकुमार शाहहायघाट शाहबाज हुसैन कैफ़ीगायघाट कोमल सिंहएकमा मुन्ना सिंहअगिआंव ज्योति देवीअरवल सुनील यादवदानापुर वेद प्रकाश पांडेयसिमरी बख्तियारपुर संजय सिंहमखदूमपुर रानी कुमारीकसबा विक्रमजीत झासुगौली लोहा पांडेमोरवा अभय...

जयराम महतो बोले:RIMS-2 ही नहीं RIMS-5 भी बने, लेकिन नगड़ी की जमीन जबरन न लें

जयराम महतो ने विधानसभा में कहा- RIMS-2 ही नहीं RIMS-5 भी बने, लेकिन नगड़ी की उपजाऊ जमीन जबरन न ली जाए, किसानों की सहमति जरूरी।


रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में मंगलवार को नगड़ी में प्रस्तावित RIMS-2 परियोजना को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष ने जहां केंद्र सरकार की नीतियों पर हमला बोला, वहीं विपक्ष ने राज्य सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति को कटघरे में खड़ा किया। इसी बीच जयराम महतो ने सरकार को सीधे चुनौती देते हुए कहा कि “RIMS-2 ही नहीं, RIMS-5 भी बने, लेकिन किसानों की उपजाऊ जमीन जबरन न ली जाए।”

महतो ने स्पष्ट कहा कि नगड़ी की लगभग 200 एकड़ जमीन उपजाऊ और समतल है, जिसे बिना उचित मुआवजा दिए अधिग्रहित करना गुरुजी के सपनों और झारखंड की जल-जंगल-जमीन की बुनियाद पर आघात होगा। उन्होंने मांग की कि सरकार को भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 और LAR पॉलिसी के तहत किसानों की सहमति लेकर ही भूमि अधिग्रहण करना चाहिए।


Key Highlights:

  • जयराम महतो ने RIMS-2 का समर्थन किया लेकिन नगड़ी की उपजाऊ जमीन जबरन लेने का विरोध किया।

  • 200 एकड़ जमीन अधिग्रहण पर किसानों की सहमति और उचित मुआवजा जरूरी बताया।

  • विधानसभा में भारी हंगामा, सत्ता और विपक्ष ने एक-दूसरे की नीतियों को घेरा।

  • महतो ने कहा- झारखंड में RIMS-2, 3, 5 बनें, लेकिन किसानों की सहमति के साथ।

  • 1932 खतियान वाली टी-शर्ट पहनकर सदन में पहुंचे, सरकार को प्रतीकात्मक संदेश दिया।


उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार यदि अधिग्रहण का दावा करती है तो दस्तावेज कोर्ट या सदन में प्रस्तुत करे। साथ ही किसानों के हस्ताक्षर और सहमति को सार्वजनिक करे। महतो ने सुझाव दिया कि नगड़ी के ग्रामीणों के 5 से 9 प्रतिनिधियों को बुलाकर सरकार को सीधी बातचीत करनी चाहिए।

महतो ने स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत को स्वीकारते हुए कहा कि “राज्य में RIMS-2, RIMS-3, RIMS-5 सभी बनें, क्योंकि झारखंड की सबसे बड़ी समस्या स्वास्थ्य है। रोजाना हमें 10-15 बीमार मरीजों की मदद करनी पड़ती है। लेकिन सवाल यह है कि क्या जमीन जबरन ली जानी चाहिए?”

उन्होंने यह भी बताया कि राजधानी के आसपास कई वैकल्पिक जगहें मौजूद हैं जहां अस्पताल बनाया जा सकता है। “400 एकड़ जमीन पहले से अधिग्रहित है, वहां भी निर्माण संभव है। लेकिन सरकार का अड़ियल रवैया विवाद को जन्म दे रहा है।”

सदन के अंदर लगातार हंगामे के बीच महतो ने आज 1932 खतियान छपा टी-शर्ट पहनकर सरकार को प्रतीकात्मक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “कभी शब्दों से, कभी लेखन से और कभी प्रतीकात्मक तरीके से ही अपनी बात रखनी पड़ती है।”

Related Posts

Bihar Election 2025: HAM ने अपने चार उम्मीदवारों के नाम का...

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए (NDA) में सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय हो गया है। नई दिल्ली में हुई मैराथन...

JioBharat: सिर्फ 799 रुपये में देश का पहला ‘सेफ्टी-फर्स्ट’ मोबाइल फोन...

DESK: रिलायंस जियो ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में देश का पहला ‘सेफ्टी-फर्स्ट’ मोबाइल फोन JioBharat लॉन्च किया है। मात्र ₹799 की कीमत वाला...

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कटिहार के प्रेक्षक नियुक्त किए...

Ranchi: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मंगलवार को दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री एवं...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel