कैमूर: कैमूर में जल संसाधन विभाग की जमीन का कोर्ट ने नीलामी करने का आदेश दिया है। जल संसाधन विभाग की जमीन की नीलामी को लेकर बुधवार को नोटिस चिपकाया गया है। जानकारी के अनुसार मोहनिया में जल संसाधन विभाग के कार्यालय पर 28 लाख रुपए का बकाया बढ़ कर डेढ़ करोड़ रुपए हो गया है जिसके बाद अब कोर्ट ने नीलामी का आदेश दिया है।
बता दें कि मामला 1992 का है। मेसर्स शिव शंकर कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड का 28 लाख रुपए का बकाया था। बार-बार मांग के बावजूद भी भुगतान नहीं होने पर कंपनी ने व्यवहार न्यायालय भभुआ में मामला दायर किया। कोर्ट के आदेश के बावजूद राशि अदा नहीं की गई इसके बाद याचिकाकर्ता ने मोहनिया सिविल कोर्ट में गुहार लगाई।
यह भी पढ़ें – शादी हुई नहीं पत्नी ने ले लिया बैंक से लोन, 70 आदमी को एक साथ बैंक ने भेजा नोटिस…
कोर्ट ने 28 लाख पर प्रतिवर्ष 16% ब्याज जोड़ते हुए कुल लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के भुगतान का आदेश दे दिया। हालांकि कोर्ट के आदेश के बावजूद भी जमा नहीं किया गया। तो कोर्ट ने विभाग के कार्यालय और उसमें 3.75 एकड़ जमीन की नीलामी का आदेश जारी कर दिया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- खरीफ फसल हुई बर्बाद तो किसानों को करना होगा ये काम और फिर…
कैमूर से देवव्रत तिवारी की रिपोर्ट