Friday, August 29, 2025

Related Posts

JTET अभ्यर्थियों की आज सीएम हेमंत से मुलाकात, परीक्षा और उम्र सीमा पर हो सकता है बड़ा फैसला

JTET अभ्यर्थियों की आज सीएम हेमंत  से मुलाकात होगी। परीक्षा, उम्र सीमा छूट और भर्ती प्रक्रिया पर बड़ा फैसला संभव है।


रांची: झारखंड के JTET अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन बेहद अहम है। मुख्यमंत्री हेमंत  शाम 4 बजे अभ्यर्थियों से मुलाकात करेंगे। लंबे समय से JTET परीक्षा के आयोजन को लेकर असमंजस और अभ्यर्थियों का आक्रोश सामने आता रहा है।


Key Highlights

  • 2016 के बाद से JTET परीक्षा आयोजित नहीं हुई

  • अभ्यर्थी सिलेबस और फॉर्म कैंसिल पर कर चुके हैं विरोध

  • 3.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने भरे थे फॉर्म

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज होगी मुलाकात

  • JTET, उम्र सीमा छूट और JSSC–JPSC भर्ती पर चर्चा संभव


अभ्यर्थियों की मुख्य मांगों में लंबित JTET परीक्षा का आयोजन, उम्र सीमा में छूट और भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता शामिल है। 2016 में आखिरी बार JTET परीक्षा हुई थी और इसके बाद से लगभग 9 साल बीत चुके हैं। बीते दिनों छात्र संगठनों ने पुरानी विधानसभा से नए विधानसभा तक आक्रोश रैली निकाली थी, जिसमें प्रशासन से झड़प भी हुई थी।

पिछले साल जारी किए गए सिलेबस को अभ्यर्थियों ने UPSC स्तर का बताते हुए विरोध किया था। इसके बाद सिलेबस रद्द कर दिया गया और 3.5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के भरे गए फॉर्म भी कैंसिल कर दिए गए। अब सरकार नई नियमावली के तहत प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है।

अभ्यर्थी आज मुख्यमंत्री से मिलने के दौरान JTET के साथ-साथ JSSC कैलेंडर, JPSC परीक्षा और JE भर्ती जैसे मुद्दे भी उठाने वाले हैं। ऐसे में देखना होगा कि मुख्यमंत्री इस मुलाकात के दौरान अभ्यर्थियों की मांगों पर क्या बड़ा फैसला लेते हैं।


134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe