नगड़ी में रिम्स-2 निर्माण पर विधायक सुरेश बैठा का बयान, कहा- जो अच्छा काम करता है उसका पुतला जलता है, JMM ने साफ किया अस्पताल वहीं बनेगा।
रांची। नगड़ी में रिम्स-2 अस्पताल के निर्माण को लेकर चल रहे विरोध पर कांके विधायक सुरेश बैठा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “जो अच्छा काम करता है उसका ही पुतला जलता है।” उनका कहना है कि यह अस्पताल शिवू सोरेन के नाम पर बनेगा और इसमें राज्यहित सर्वोपरि है।
Key Highlights
नगड़ी में रिम्स-2 निर्माण को लेकर विधायक सुरेश बैठा का बयान।
कहा—“जो अच्छा काम करता है उसका पुतला जलता है।”
विपक्ष पर लगाया काम में बाधा डालने का आरोप।
जमीन राज्य सरकार के अधीन, बिरसा एग्रीकल्चर के नाम पर अंकित।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद कर रहे हैं पहल।
JMM का साफ स्टैंड—अस्पताल नगड़ी में ही बनेगा।
बैठा ने कहा कि रिंग्स-2 परियोजना की जमीन अभी भी बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के नाम पर अंकित है, और यह पूरी तरह राज्य सरकार के अधीन है। इस पर सवाल उठाना सही नहीं है क्योंकि पूर्व में भी कैंसर अस्पताल के लिए इसी तरह से जमीन उपलब्ध कराई गई थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग विरोध कर रहे हैं वे सभी बीजेपी से जुड़े हैं और जनता के हित में किए जा रहे काम को बाधित करना चाहते हैं। सुरेश बैठा ने साफ किया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और उनकी पार्टी का स्टैंड स्पष्ट है—रिम्स-2 अस्पताल नगड़ी में ही बनेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद इस मामले पर गंभीर हैं और अड़चनों को दूर करने के लिए पहल कर रहे हैं। बैठक कर लोगों की राय भी ली जा रही है और पार्टी का अंतिम निर्णय पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी लेगी।
Highlights