Thursday, August 28, 2025

Related Posts

Hazaribagh Breaking : हजारीबाग को मिली BCCI कूच बिहार ट्रॉफी की मेजबानी, संजय सिंह स्टेडियम में होगा पहला मैच

Hazaribagh Breaking : हजारीबाग के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। हजारीबाग को पहली बार बीसीसीआई घरेलू कूच बिहार ट्रॉफी की मेजबानी मिली है। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के मानद सचिव सौरभ तिवारी ने एक पत्र के माध्यम से इसकी पुष्टि की है। यह ऐतिहासिक मैच 8 से 11 दिसंबर 2025 के बीच संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम, हजारीबाग में झारखंड और केरल के बीच खेला जाएगा।

Hazaribagh Breaking : JSCA को 2025-26 सीज़न के लिए कुल 77 मैचों की मेजबानी का जिम्मा 

JSCA के अनुसार बीसीसीआई ने हाल ही में झारखंड में क्रिकेट टूर्नामेंटों के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए JSCA की सराहना की है। इसी के तहत JSCA को 2025-26 सीज़न के लिए कुल 77 मैचों की मेजबानी का जिम्मा सौंपा गया है, जिसमें से पहला मैच हजारीबाग को मिला है।

JSCA ने हजारीबाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन से अनुरोध किया है कि मैच के सुचारू संचालन के लिए स्टेडियम को समय पर तैयार किया जाए। पत्र में विशेष रूप से पिच, आउटफील्ड, साइड स्क्रीन, पिच कवर, रोलर, खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम और अन्य सुविधाओं को मैच से कम से कम 15 दिन पहले पूरी तरह से तैयार रखने के लिए कहा गया है।

Hazaribagh Breaking : सांसद मनीष जायसवाल ने जताई खुशी

यह हजारीबाग के लिए एक बड़ा अवसर है क्योंकि इससे यहां के युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर का अनुभव मिलेगा और शहर का नाम क्रिकेट के मानचित्र पर उभरेगा।

इस बड़ी उपलब्धि पर हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद मनीष जायसवाल ने खुशी जताते हुए कहा कि हमारा वर्षों का सपना साकार होने जा रहा है। उन्होंने संघ के पूर्व सचिव स्व.संजय सिंह को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने जिस शिद्दत से इस मैदान को तैयार किया और हजारीबाग जैसे छोटे शहर में बीसीसीआई के मैच के मेजबानी का सपना देखा था वह साकार होने जा रहा है। संघ के सचिव बंटी तिवारी ने कहा कि हम तैयारी में जुट गए हैं और निश्चित रूप से हमें इतने बड़े मैच का मेजबानी कर अत्यंत खुशी होगी।

शशांक शेखर की रिपोर्ट–

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe