Patna : पटना के गांधी मैदान में सोमवार को विपक्षी महागठबंधन की ओर से आयोजित “वोटर अधिकार यात्रा” के समापन समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दलित, पिछड़े और गरीबों को वोट का अधिकार संविधान ने दिलाया है, और आज उसी अधिकार को चोरी करने की कोशिश हो रही है।
Breaking : बीजेपी और आरएसएस की गोद में बैठे हैं नीतीश
खड़गे ने अपने संबोधन की शुरुआत वोट के अधिकार के महत्व पर जोर देते हुए की। उन्होंने कहा, “गरीब हो, महिला हो या कोई भी, सबको वोट का अधिकार बाबा साहेब अंबेडकर, नेहरू जी और महात्मा गांधी के संघर्ष से मिला। अगर आपके पास वोट का अधिकार नहीं होता तो कोई आपकी ओर देखता भी नहीं। आज इसी अधिकार को बचाने की लड़ाई है और हमें मजबूती से डटे रहना होगा।”
नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए खड़गे ने कहा कि वे समाजवाद और लोहिया-फर्नांडिस की विचारधारा की बातें करते थे, लेकिन आज बीजेपी और आरएसएस की गोद में बैठे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “ये लोग दलितों के घर जाकर दिखावा करते हैं, लेकिन देश का भला इससे नहीं होगा। जनता अब दिखावा नहीं, असली काम चाहती है।”
बीजेपी चुनाव वोट से नहीं, चोरी से जीतना चाहती है
खड़गे ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर में लोग मारे जा रहे हैं और प्रधानमंत्री दुनिया घूमने में व्यस्त हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विदेश दौरों को लेकर व्यंग्य किया—“कभी ट्रंप को गले लगाते हैं तो कभी किसी को झूले में बिठाते हैं।”
सभा में खड़गे ने बीजेपी पर “वोट चोरी” का आरोप दोहराया। उन्होंने कहा, “बीजेपी चुनाव वोट से नहीं, चोरी से जीतना चाहती है। बैंक से पैसा लूटकर भागने वालों को ये लोग बचाते हैं और जनता के अधिकारों पर डाका डालते हैं। बिहार की जनता को सतर्क रहना होगा।”
खड़गे ने दावा किया कि बिहार में डबल इंजन की सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी। उन्होंने कहा, “छह महीने बाद बिहार में नई सरकार बनेगी। यह गरीबों, दलितों और पिछड़ों की सरकार होगी। महागठबंधन की ताकत से यह संभव होगा।”
Breaking : खतरे से सबको मिलकर लड़ना होगा
उन्होंने “वोटर अधिकार यात्रा” की सफलता पर भी खुशी जताई। खड़गे ने कहा कि 15 दिनों तक चली इस यात्रा की चर्चा पूरे देश में हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने यात्रा को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव डरे नहीं और यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा किया।
सभा में खड़गे के भाषण ने कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। उन्होंने अंत में कहा, “आज खतरा बड़ा है। हमें इसे दूर करने के लिए मिलकर लड़ना होगा। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से लेकर वोटर अधिकार यात्रा तक लगातार लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का बिगुल बजाया है। हमें यह लड़ाई जीतनी ही होगी।”
गांधी मैदान की इस सभा ने बिहार की राजनीति में नया रंग भर दिया है। महागठबंधन के नेताओं ने एक स्वर में वोट चोरी के खिलाफ आवाज बुलंद की, वहीं खड़गे ने नीतीश कुमार और केंद्र सरकार को घेरकर 2025 के चुनावी माहौल को और तीखा कर दिया।