Saturday, September 6, 2025

Related Posts

जीएसटी सुधार से हर वर्ग को राहत, खपत और अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार- दीपक प्रकाश

रांची. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मोदी सरकार के द्वारा जीएसटी सुधार 2.0 लागू किये जाने का स्वागत करते हुए इसे भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक क्रांतिकारी कदम बताया है। उन्होंने ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चार सौ वस्तुओं पर जीएसटी कम करने से हर वर्ग को राहत, खपत व अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी। जीएसटी के कम होने से छोटे- छोटे व्यपारियो के साथ साथ आम लोगों की जेब का बोझ कम होगा। आम लोगों की सभी दैनिक उपयोग, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा की जरूरी चीजों पर दरों में कटौती होगी।

दीपक प्रकाश ने कहा कि चार सौ से अधिक वस्तुओं पर कर कम करने के फैसले से आम आदमी के रोजमर्रा के खर्चों में राहत मिलेगी। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जीएसटी कम होने से त्योहारी सीजन में सात से आठ फीसदी तक खरीदारी में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का जीएसटी को कम करना एकदम सही नीति है। इस फैसले से मांग को बढ़ाने और घरेलू उत्पादन को मजबूत करने में मदद मिलेगी। दीपक प्रकाश ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के द्वारा भारत की इकोनॉमी को डेड बताए जाने के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी की इस क्रांतिकारी कदम से अब उन्हें पता चलेगा कि भारत की इकोनॉमी कितनी मजबूत है।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe