Saturday, September 6, 2025

Related Posts

बिहार के दो अलग-अलग जिलों में सड़क हादसा, 2 की मौत, एक की हालत नाजुक

सासाराम/मोतिहारी : बिहार के सासाराम और मोतिहारी जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए हैं। जिसमें दो की मौत हो गई है जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सासाराम जिले के अगरेर थाना क्षेत्र के मोकर के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार मजदूर को टक्कर मार दी। जिससे 26 साल का सिकंदर चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह तुर्की गांव का रहने वाला था।

अपनी बाइक से अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे

बताया जाता है कि वह अपनी बाइक से अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इसी दौरान मोकर में ट्रक में उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सिकंदर चौधरी की मौत हो गई। अगरेर थाना की पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया है। उधर, इस हादसे के बाद परिजनों में हां आकर की स्थिति है। वह हीरा चौधरी का पुत्र था।

यह भी देखें :

बेतिया मुख्य मार्ग पर सड़क दुघर्टना में एक की मौत जबकि एक की हालत नाजुक

मोतिहारी जिले के पहाड़पुर उच्च विद्यालय के समीप अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग पर सड़क दुघर्टना में एक की मौत हो गई है जबकि एक बाइक सवार की हालत नाजुक है। मौके पर पहुंची पहाड़पुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस से मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा। दोनों युवक पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरेया अहिर टोली का बताया जा रहा है।

बाइक ने ट्रॉली में टक्कर मार दी जिसमें एक की मौत हो गई

बताया जाता है कि जीजा साला बाइक से तेज रफ्तार में जा रहा था। वहीं बाइक ने ट्रॉली में टक्कर मार दी जिसमे एक की मौत हो गई। वहीं एक जिंदगी मौत से जूझ रहा है। वहीं पीड़ित के परिजन विषनाथ यादव ने कहा कि बाजार से जाने के क्रम में सड़क हादसा हुआ है। सदर अस्पताल के डाक्टर अतहर हुसैन ने कहा कि दो मरीज सड़क हादसे के बाद यहां आए थे। अहिव कुमार की मौत पहले ही हो चुकी ही जबकि दूसरे की हालत काफी गंभीर है उसको एसकेएमसीएच रेफर किया गया है।

यह भी पढ़े : पटना में भीषण सड़क हादसा, ऑटो और हाइवा की टक्कर, 10 लोगों की मौत, 3 घायल

सलाउद्दीन और सोहराब आलम की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe