पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक अणे मार्ग स्थित संकल्प से ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के अंतर्गत महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया एवं नगर क्षेत्र की महिलाओं के आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत 250 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम नीतीश के के साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और मंत्री श्रवण कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है – नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का मुख्य लक्ष्य राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है। इसके तहत आर्थिक सहायता के रूप में 10 हजार रुपए की प्रथम किस्त दी जाएगी। महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद आकलन कर दो लाख रुपए तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जाएगी। मुझे विश्वास है कि इस योजना के क्रियान्वयन से न सिर्फ महिलाओं की स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी बल्कि राज्य के अंदर ही रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे और मजबूरी में लोगों को रोजगार के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यह पूरी प्रक्रिया डीबीटी के माध्यम से होगी, ताकि पैसा सीधे लाभुक के खाते में पहुंचे और पारदर्शिता बनी रहे। इस योजना के तहत महिलाओं को अपने मनपसंद रोजगार की शुरुआत करने में आर्थिक मदद और प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना को लेकर नीतीश कुमार ने हाल ही में घोषणा की थी।
CM के साथ दोनों डिप्टी सीएम, मंत्री व अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त डॉ. एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु शर्मा, जीविका की अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा उपस्थित थी। जबकि विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों से जिलाधिकारी एवं महिलाएं जुड़ी थीं।
यह भी देखें :
NDA सरकार 10 हजार से 2 लाख रुपए तक की मदद देगी – सम्राट चौधरी
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हर घर की महिला को 10 हजार से दो लाख रुपए मिलेंगे। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से बिहार के हर घर में महिलाओं के पास स्वरोजगार के अवसर होंगे। एनडीए सरकार 10 हजार से दो लाख रुपए तक की मदद देगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीवान रवाना हो गए।
यह भी पढ़े : 9 या 10 सितंबर को सासाराम जाएंगे CM नीतीश, DM-SP ने तैयारियों का लिया जायजा
Highlights