सुप्रीम कोर्ट में सहायक आचार्य नियुक्ति मामले की सुनवाई, प्रार्थियों ने शपथ-पत्र दाखिल करने को समय मांगा, अब अगली सुनवाई अगले सप्ताह होगी।
रांची: सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सहायक आचार्य नियुक्ति से जुड़ी अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई। इस मामले में प्रार्थियों ने परीक्षा परिणाम जारी नहीं करने के खिलाफ याचिका दाखिल की थी। सुनवाई के दौरान प्रार्थियों ने अदालत से शपथ-पत्र दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की। अदालत ने इस आग्रह को स्वीकार करते हुए उन्हें समय दे दिया। अब मामले की अगली सुनवाई अगले सप्ताह होगी।
Key Highlights
सहायक आचार्य नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
प्रार्थियों ने शपथ-पत्र दाखिल करने को मांगा समय
अदालत ने समय दिया, अगली सुनवाई अगले सप्ताह
26,001 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर विवाद
रिजल्ट अधूरा और त्रुटिपूर्ण, नियुक्ति पत्र नहीं मिला
पिछली सुनवाई में अदालत ने प्रार्थियों से पूछा था कि सुप्रीम कोर्ट के किन आदेशों का पालन नहीं किया गया है। साथ ही अदालत ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि प्रार्थियों की ओर से उठाए गए सभी बिंदुओं पर शपथ-पत्र दाखिल किया जाए।
गौरतलब है कि राज्य सरकार 26,001 सहायक आचार्यों की नियुक्ति प्रक्रिया चला रही है। प्रार्थियों का आरोप है कि अदालत के निर्देशों का पूरी तरह पालन नहीं हुआ। अदालत ने 14 अगस्त तक सभी विषयों का रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था, लेकिन कई विषयों का परिणाम अब तक जारी नहीं हुआ है। जारी परिणामों में भी त्रुटियां हैं। इसके अलावा अब तक किसी भी अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र नहीं सौंपा गया है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्ति पत्र वितरण का आदेश दिया था।
Highlights