बोकारो DMFT फंड में 500 करोड़ के घोटाले का खुलासा, आरटीआई से खुली परतें। विपक्ष ने सरकार पर हमला बोलते हुए CBI जांच की मांग की।
बोकारो : झारखंड के बोकारो जिले में ज़िला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) फंड में लगभग 500 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है। यह खुलासा आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. राजकुमार ने किया है। जानकारी के मुताबिक, डेढ़ दर्जन से अधिक टेंडरों में इस राशि का बंदरबांट हुआ और टेंडर प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठे हैं।
Key Highlights
बोकारो DMFT फंड में 500 करोड़ रुपये का घोटाला
RTI एक्टिविस्ट डॉ. राजकुमार ने किया खुलासा
तत्कालीन डीसी विजया जाधव पर गंभीर आरोप
राज्यपाल, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजा गया पत्र
विपक्ष ने CBI जांच की मांग की
कई अधिकारी जांच के घेरे में
घोटाले में तत्कालीन उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव की भूमिका पर उंगली उठाई जा रही है। डॉ. राजकुमार ने इस मामले में राज्यपाल, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। वहीं, विपक्ष ने इसे बड़ा घोटाला बताते हुए सरकार पर हमला बोला और CBI जांच की मांग तेज कर दी है।
इस खुलासे के बाद कई अधिकारी भी जांच के घेरे में आ सकते हैं। विपक्ष का कहना है कि राज्य की खनिज संपदा को लूटने के लिए योजनाबद्ध तरीके से गड़बड़ी की गई और इसका लाभ निजी ठेकेदारों को पहुंचाया गया।
आरटीआई से सामने आए इस घोटाले ने बोकारो ही नहीं बल्कि पूरे राज्य की राजनीति को गर्मा दिया है।
Highlights