गयाजी में लालू ने 7 कुलों का किया पिंडदान, राबड़ी-तेजस्वी, बहू-पोती के साथ डेढ़ घंटे की पूजा

गयाजी : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो व पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने आज यानी नौ सितंबर को पूरे परिवार के साथ गयाजी पहुंचे। लालू यादव ने सात कुलों का पिंडदान किया। लालू ने पत्नी राबड़ी देवी, छोटे बेटे तेजस्वी यादव, बहू राजश्री यादव और पोती के साथ करीब डेढ़ घंटे पूजा की। सभी लोग आज पटना से सुबह-सुबह गयाजी पहुंचे। गयापाल पंडा शंभूनाथ बगीचावाले ने लालू यादव को पिंडदान कराया।

DIARCH Group 22Scope News

पहली बार उनका पूरा परिवार गया जी आया है – तेजस्वी यादव

वही, तेजस्वी यादव ने कहा कि पहली बार उनका पूरा परिवार गयाजी आया है। आप लोगों को पता होगा कि हमारे पिताजी लालू प्रसाद यादव की तबीयत ठीक नहीं है। उनकी इच्छा थी कि एक बार भगवान विष्णु के दर्शन करते। इससे बेहतर बात क्या हो सकती थी और आज जब से होश मैंने संभाला है। पहली बार पूरा परिवार एक साथ है और मेरे पिताजी के द्वारा गयाजी में पितरों पूर्वजों के मोक्ष की कामना को लेकर पिंडदान किया गया है। हम चाहते हैं कि बिहार के लोगों को बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार से भी मुक्ति मिले, हर हाथ को रोजगार नौकरियां हो।

उपराष्ट्रपति चुनाव पर दी प्रतिक्रिया, कहा- सुदर्शन रेडडी जीतेंगे

वहीं, उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा कि अपने सुदर्शन रेडडी जीतेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार अपराध मुक्त बिहार हो ऐसी भगवान की कृपा रहे। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पार्टी जो कहती है वह करती है। मेरे माई-बहन योजना से घबरा कर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 हजार बांट रहे हैं।

यह भी देखें :

पंडाजी के बही खाते में किया दस्तखत

वही, लालू यादव ने विष्णुपद में पिंडदान किया। पिंडदान का कर्मकांड करने वाले शंभू नाथ बगीचा वाले ने कहा कि आज लालू यादव यहां पहुंचे और अपने पितरों के लिए पिंडदान का कर्मकांड किया। वह जब रेल मंत्री थे। तब भी यहां आए थे और पिंडदान का कर्मकांड किया आज वे दूसरी बार पहुंचे शंभूनाथ बगीचा वाले ने बताया कि उन्होंने हमारे बही खाते में दस्तखत किया है कि किस-किस के साथ गयाजी को आए। गयाजी में पूर्वजों के लिए मोक्ष की कामना की जाती है।

Lalu Pariwar 1 22Scope News

यह भी पढ़े : गयाजी के प्रेतशिला पर पिंडदान, अकाल मृत्यु वालों की आत्मा को मिलती है मुक्ति…

आशीष कुमार की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img