रिम्स जीबी की 60वीं बैठक: आज पहली बार रिटायर्ड जस्टिस की अध्यक्षता में होगी। नियुक्तियों और व्यवस्था सुधार पर चर्चा होगी।
रिम्स जीबी की 60वीं बैठक रांची: रिम्स जीबी की 60वीं बैठक शनिवार को प्रशासनिक भवन में आयोजित होगी। खास बात यह है कि पहली बार इस बैठक की अध्यक्षता रिटायर्ड जस्टिस अमरेश्वर सहाय कर रहे हैं। सुबह 10.30 बजे शुरू होने वाली बैठक में कुल 28 एजेंडों पर मंथन होगा।
ये भी पढ़ें:बिजली चोर के लिए काल बना स्मार्ट मीटर, रांची में …….
बैठक का एजेंडा दो भागों में विभाजित है। पहले भाग में 18 और दूसरे भाग में 10 मुद्दों पर चर्चा होगी। इनमें डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और तृतीय-चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की नियुक्तियां प्रमुख हैं। इसके साथ ही रिम्स में नए विभागों की स्थापना और आवश्यक मैनपावर पदों के सृजन पर भी विचार किया जाएगा।
Key Highlights:
रिम्स शासी परिषद की 60वीं बैठक आज प्रशासनिक भवन में
पहली बार रिटायर्ड जस्टिस अमरेश्वर सहाय करेंगे अध्यक्षता
नियुक्तियों, नए विभाग और मैनपावर पर चर्चा
ट्रॉमा सेंटर व सेंट्रल इमरजेंसी में सुधार प्रमुख एजेंडा
निजी प्रैक्टिस पर रोक और बायोमेट्रिक अटेंडेंस लागू करने पर विचार
166.30 करोड़ की खरीद प्रक्रिया जारी, 282.77 करोड़ की नई खरीद प्रस्तावित
भवनों के जीर्णोद्धार और जलजमाव समाधान पर विमर्श
रिम्स जीबी की 60वीं बैठक
ट्रॉमा सेंटर और सेंट्रल इमरजेंसी में सुधार बैठक का अहम मुद्दा रहेगा। गंभीर मरीजों की भर्ती, वार्ड में शिफ्टिंग और इलाज की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसके अलावा डॉक्टरों द्वारा निजी प्रैक्टिस पर रोक, बायोमेट्रिक अटेंडेंस लागू करने और अस्पताल में अनुशासन सख्त करने पर भी विचार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:बिजली चोर के लिए काल बना स्मार्ट मीटर, रांची में …….
रिम्स जीबी की 60वीं बैठक
बैठक में रिम्स की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए देश के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों के विशेषज्ञों की एक कमेटी और एक एडवाइजरी बोर्ड बनाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। साथ ही दवा, मशीन, सर्जिकल आइटम और जांच संबंधी उपकरणों की बड़े पैमाने पर खरीद पर भी चर्चा होगी। फिलहाल 166.30 करोड़ रुपये की खरीद प्रक्रिया जारी है और 282.77 करोड़ रुपये की नई खरीद का प्रस्ताव रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें:बिजली चोर के लिए काल बना स्मार्ट मीटर, रांची में …….
रिम्स जीबी की 60वीं बैठक
इसके अलावा पुराने भवनों की मरम्मत, नए भवनों का निर्माण, अस्पताल परिसर की जर्जर इमारतों के जीर्णोद्धार, जलजमाव की समस्या और पेयजल व्यवस्था पर भी विमर्श होगा। हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित टीम की जांच रिपोर्ट और उसमें चिन्हित खामियों पर भी शासी परिषद चर्चा करेगी।
Highlights

