Friday, September 26, 2025

Related Posts

डेहरी में गरजे शाह, कहा- लालू की सरकार ने किया चारा घोटाला, वर्करों में भरा जोश

डेहरी ओन सोन : केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए हुए हैं। कल यानी 17 सितंबर को आधी रात राजधानी पटना पहुंचे थे। इसके साथ ही वह बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की थी। आज यानी 18 सितंबर को वह एक निजी होटल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इसके बाद वह रोहतास जिले के डेहरी ओन सोन के लिए निकल गए। अमित शाह ने रोहतास के डेहरी में अपने अंदाज में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला।

DIARCH Group Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

आपकी आवाज राहुल गांधी तक जानी चाहिए – शाह

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि 10 जिलों के सभी कार्यकर्ता संकल्प लें कि वो पीएम नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाएंगे। सीएम नीतीश कुमार की सरकार ने जो कुछ बिहार के लिए किया है उसे घर-घर तक पहुंचाएंगे। इसके बाद अमित शाह ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आपकी आवाज राहुल गांधी तक जाना चाहिए। घुसपैठिये को वोट का अधिकार है क्या, घुसपैठियों को राशन मिलना चाहिए, उनको आय़ुष्मान कार्ड मिलना चाहिए, उनको वोट देने का अधिकार है क्या?

अमित शाह के इन सवालों पर वहां मौजूद लोगों ने नहीं में जवाब दिया। अमित ने आगे कहा कि ये आएंगे तो घुसपैठिये बढ़ाएंगे, एनडीए आएगा तो बिहार को बढ़ाएगा। दो तिहाई बहुमत से विजय करने का संकल्प लीजिए।

अमित शाह ने कहा- लालू की सरकार ने किया चारा घोटाला

एनडीए की सरकार ने जो काम किए लालू जी पूरा जीवन में करें तो इतना नहीं कर सकते हैं। इन्होंने चारा घोटाला किया। लैंड फॉर जॉब स्कैम किया। जेल में घोटाला किया। यूपीए इतने भ्रष्टाचार के आरोप जिसपर लगे हों वो कभी बिहार का भला कर सकता है क्या। एक और भ्रष्टाचार वाली सरकार है और दूसरी तरफ मोदी जी की सरकार है जिसपर एक भी भ्रष्टाचार के दाग नहीं है। बिहार को नरेंद्र मोदी के साथ जोड़ दीजिए। यहीं रास्ता है बिहार को पूर्ण विकसित करने का।

Amit Shah 1 2 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

बिहार को 9 लाख 85 हजार करोड़ मिला – अमित शाह

उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार में साल 2014 से 2024 में बिहार को नौ लाख 85 हजार करोड़ रुपया मिला। नीतीश कुमार की एनडीए सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री कर दी। दिव्यागों को पेंशन बढ़ाया। आशा वर्कर का मानदेय बढ़ाया। रसोई, रात्रि प्रहरी और शारीरिक शिक्षकों को लाभ दिया।

यह भी देखें :

डेहरी पहुंचेने अमित शाह का किया गया भव्य स्वागत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह डेहरी पहुंच चुके हैं। डालमियानगर खेल मैदान में बने हेलीपैड पर सेना के हेलीकॉप्टर से गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे। हेलीकॉप्टर से उतरते ही डीएम उदिता सिंह एसपी रोशन कुमार ने गृह मंत्री की अगवानी की। एसपी रोशन कुमार ने गृह मंत्री को सलामी दी। वहां से गाड़ियों के काफीलो के साथ वो जक्खी बिगहा स्थित स्वर्गीय इंजीनियर ललन सिंह स्पोर्ट्स क्लब पहुंचे। यहां पार्टी के 11 जिलों के बड़े नेताओं के साथ संवाद कर रहे हैं। उक्त बैठक में मीडिया कर्मियों का प्रवेश वर्जित किया गया है। साथ ही डेहरी में नेता व कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

Amit Shah 2 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

यह भी पढ़े : अचानक शाह से मिलने पहुंचे CM नीतीश, बंद कमरे में हुई बातचीत

सलाउद्दीन की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe