पटना : माउंट कार्मेल हाईस्कूल बेली रोड पटना के प्रांगण में आज CALCFEST 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में समस्या-समाधान क्षमता, टीमवर्क की भावना और नवाचार की योग्यता को प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर गणित विषय से जुड़ी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें मैथ्स प्रश्नोत्तरी, सुडोकू, मैथ्स पोस्टर और मॉडल मेकिंग शामिल थीं। साथ ही मैथ्स स्टार्ट-अप प्रतियोगिता ने छात्रों को गणित विषय के भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराया।
CALCFEST 2025 : कुल 14 प्रतिष्ठित स्कूलों ने इस आयोजन में शिरकत की
आपको बता दें कि कुल 14 प्रतिष्ठित स्कूलों ने इस आयोजन में शिरकत की। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लोयला हाई स्कूल को चैम्पियनशिप ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, जबकि सेंट जेवियर्स हाई स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन गणित विभाग की एचओडी अपर्णा पांडे के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माउंट कार्मल हाई स्कूल के मैनेजर सिस्टर विनया, प्रिंसिपल सिस्टर मिर्दुला तथा वाइस प्रिंसिपल सिस्टर मलक उपस्थित रहीं। स्कूल कैबिनेट की सभी छात्राओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कार्यक्रम का मंच संचालन रत्ना सिंह ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

यह भी पढ़े : ICSE 10वीं-12वीं रिजल्ट : 2025 के बोर्ड परीक्षाओं में छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन
Highlights




































