कल कुड़मी समाज के ‘रेल रोको’ आंदोलन को लेकर हाईकोर्ट का सख्त निर्देश, जानिए क्या है

रांची. कुड़मी समाज द्वारा कल 20 सितंबर 2025 को अनुसूचित जनजाति (ST) की सूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन की घोषणा की गई है। इसको लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि आंदोलन के दौरान कानून-व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए, नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन नहीं होना चाहिए, और किसी भी परिस्थिति में चिकित्सा, आपातकालीन सेवाएं, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और आम जनजीवन बाधित नहीं होना चाहिए।

कल कुड़मी समाज का आंदोलन

दरअसल, इस आंदोलन को लेकर जिला जनसम्पर्क कार्यालय रांची ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि, प्राप्त सूचना के अनुसार आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा दिनांक 20 सितम्बर 2025 को समुदाय को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर रेल परिचालन बाधित करने एवं रेल रोको आंदोलन की घोषणा की गई है।

कानून-व्यवस्था की स्थिति भंग नहीं होनी चाहिए

इस संबंध में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि आंदोलन के दौरान किसी भी प्रकार से कानून-व्यवस्था की स्थिति भंग नहीं होनी चाहिए तथा नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन नहीं होना चाहिए। न्यायालय ने कहा है कि प्रस्तावित रेल एवं सड़क अवरोध किसी भी स्थिति में चिकित्सा एवं आपातकालीन सेवाओं, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं जन-साधारण के सामान्य जीवन को बाधित नहीं करना चाहिए।

कुड़मी समाज का आश्वासन

आंदोलन के संबंध में आदिवासी कुड़मी समाज ने भी न्यायालय एवं प्रशासन को आश्वस्त किया है कि उनका कार्यक्रम शांतिपूर्ण होगा तथा इससे अर्थव्यवस्था, परिवहन एवं आवश्यक सेवाओं पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। समाज द्वारा लिखित रूप से यह भी आश्वासन दिया गया है कि आंदोलन के दौरान किसी भी निर्दोष नागरिक को क्षति नहीं होगी और प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग किया जाएगा।

जिला प्रशासन की आम नागरिकों से अपील

जिला प्रशासन ने इस संबंध में आम नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग करें। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि अथवा हिंसक व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची मंजूनाथ भजंत्री ने कहा है कि कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए आवश्यक सभी कदम उठाए जा रहे हैं। रेलवे, परिवहन विभाग एवं पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img