Dhanbad: फेसबुक के जरिए शुरू हुआ प्यार शादी तक पहुंचा, लेकिन तीन साल बाद यह रिश्ता एक दर्दनाक मोड़ पर आकर खत्म हो गया। 14 सितंबर को धनबाद में युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक पंखे से लटका मिला, जिसे पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या का मामला माना, लेकिन मृतक के परिजनों ने इसे साजिशन हत्या करार दिया है।
Dhanbad: परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के चाचा शुक्रवार को रांची से धनबाद पहुंचे और पूरे मामले की जांच को लेकर एसएसपी से गुहार लगाई। परिजनों का आरोप है कि युवक की पत्नी और उसके सहयोगियों ने साजिश के तहत उसकी हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया।
मृतक के चाचा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 14 सितंबर को बेटे से वीडियो कॉल से बात हुई थी, जिसमें बचाव बचाव कह रहा था, लेकिन उस वीडियो कॉल में युवक का चेहरा नहीं दिख रहा था, सिर्फ पंखा नजर आ रहा था। बाद में पुलिस ने परिजनों को एक वीडियो उपलब्ध कराया, जिसमें मृतक की पत्नी हंसती दिख रही है और उसमें दो-तीन अन्य लोगों की आवाज भी सुनाई दे रही है। इससे साफ है कि मामला संदिग्ध है और आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या की साजिश है।
Dhanbad: फेसबुक पर मुलाकात के बाद हुई थी शादी
बताया जाता है कि युवक और उसकी पत्नी की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हुआ और शादी कर ली। शादी के बाद वे धनबाद में ही रहने लगे। पत्नी प्राइवेट कंपनी में काम करती है। परिजनों के दबाव और चाचा की गुहार के बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि जांच क्या निकलकर आता है।
सोमनाथ की रिपोर्ट
Highlights




































