दरभंगा : दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान में एनडीए की तरफ से आयोजित विधानसभा सम्मेलन में जदयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा से कहा कि बिहार में अब पहली बार ऐसा हो रहा है कि सभा में महिला की उपस्थित आधी दर्ज की जा रही है। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाजवाद की नीतियों और महिला सशक्तिकरण के प्रयासों का नतीजा है कि महिलाएं भी आत्मनिर्भर हुई हैं और अपने फैसले खुद कर रही हैं।

JDU MP ने कुशेश्वरस्थान की जनता से उप चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार के अनुभव को किया साझा
उन्होंने कुशेश्वरस्थान की जनता से उप चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार के अनुभव को साझा किया। संजय झा ने कहा कि 22 दिन इस क्षेत्र में मौजूद रहा। इस दौरान इलाके में रहने वाले लोगों की समस्या को देखने व समझने का मौका मिला। चुनाव के दौरान मोटरबोट से वे और मुख्यमंत्री ने इलाके के बाढ़ ग्रसित गांवों का जायजा भी लिया। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों का नतीजा है कि इस क्षेत्र को बाढ़ से निदान मिल सका।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो कहते हैं वे करके दिखाते हैं – संजय झा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो कहते हैं वे करके दिखाते हैं। कुशेश्वरस्थान इलाके में हर तरफ विकास की धारा बह रही है। उन्होंने सभा में मौजूद क्षेत्र की जनता से पूछा कि इलाके में सड़क बन रहा है कि नहीं तो सभा में मौजूद सभी लोगों ने कहा कि हां बन रहा है। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र की जनता से कहा कि जो काम हुआ वो ठीक है। इस बार जीतकर आने के बाद कुशेश्वरस्थान दरभंगा का सबसे महत्तवपूर्ण विधानसभा बनेगा।
125 यूनिट फ्री बिजली से बिहार में 90 प्रतिशत लोगों का मिल रही मुफ्त बिजली फ्री
सांसद झा ने अगस्त महीने में मुख्यमंत्री की घोषणा 125 यूनिट बिजली फ्री की विशेषताओं को बताते हुए कहा कि इस घोषणा के लागू होते ही बिहार में 90 प्रतिशत लोगों को मुफ्त बिजली की सौगात मिल सकी है। इसके अलावा प्रदेश के वृद्धा, विधवा व दिव्यांग लोगों के अकाउंट में सरकार की तरफ से 400 की जगह 1100 रुपए सहायता राशि दी गई। वहीं गुजरात, महाराष्ट्र और यूपी के नोएडा में भी लोड शेडिंग की समस्या हो रही है। लेकिन बिहार के हर गांव में करीब 22 घंटे तक बिजली आपूर्ति की जा रही है।
यह भी देखें :
दुर्गापूजा में मां-बहिन के अकाउंट में रोजगार के लिए दिया जाएगा 10 हजार रुपए
राज्यसभा सांसद संजय झा ने सभा में मौजूद महिलाओं ने बताया कि दुर्गापूजा के पावन अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को रोजगार के लिए उनके अकाउंट में 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिससे राज्य में मौजूद करीब दो करोड़ 70 लाख परिवारों की एक महिला को इसका सीधा लाभ मिलेगा। आगे स्वरोजगार की ओर बढ़ने वाली महिलाओं को दो लाख रुपए की आर्थिक मदद भी की जाएगी। इस योजना को 27 हजार करोड़ की लागत से पूरा किया जा रहा है। नीतीश सरकार के ईमानदारी के 20 सालों में कई महत्वपूर्ण योजना को पूरा किया गया। जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को ड्रेस और साइकिल बांटे गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनाज बांटे। हर बिहार का सपना था कि बिहार व केंद्र में एनडीए की सरकार हो। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के मेहनत का नतीजा है कि बिहार के मखाना को पूरे दुनिया में पहचान मिल सकी।

यह भी पढ़े : वोटर अधिकार यात्रा फोटो खिंचवाने के लिए नौटंकी, संजय झा ने कहा ‘मैं अभी…’
Highlights

