बड़काना रेलवे स्टेशन पर कुर्मी समाज ने ST Inclusion के लिए रेल ट्रैक पर धरना दिया, कई ट्रेनें रद्द या दिशा परिवर्तन कर चलानी पड़ी।
Rail Track Protest in Barkana : बड़काना रेलवे स्टेशन पर शनिवार को कुर्मी समाज के लोगों ने एसटी वर्ग में शामिल किए जाने की मांग को लेकर रेल टेका डहर छेका आंदोलन किया। सुबह से ही जिला पुलिस, आरपीएफ और महिला पुलिस सहित दंगा रोधी बलों ने स्टेशन पर बैरिकेडिंग लगाकर आंदोलनकारियों को रोकने की कोशिश की।

Rail Track Protest in Barkana
आंदोलनकारी बैरिकेडिंग तोड़कर स्टेशन परिसर में पहुंच गए और रेलवे ट्रैक पर बैठकर धरना दिया। आंदोलन के दौरान उन्होंने ‘पुलिस प्रशासन होश में आओ, कुर्मी जाति को एसटी में शामिल करो’ जैसे नारे लगाए। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के कई स्थानों पर इस आंदोलन के कारण रेल परिचालन बाधित रहा।
Key Highlights:
कुर्मी समाज के लोग शनिवार को बड़काना रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेलवे ट्रैक पर धरना देने में सफल रहे।
पुलिस और आरपीएफ ने बैरिकेडिंग लगाई, लेकिन आंदोलनकारी उसे तोड़कर स्टेशन परिसर में पहुंचे।
आंदोलनकारी ‘कुर्मी जाति को एसटी में शामिल करो’ जैसे नारे लगा रहे थे।
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के कई स्थानों पर रेल परिचालन बाधित हुआ।
हटिया-जम्मू तवे एक्सप्रेस को दिशा परिवर्तन कर चलाया गया, पटना से पलामू एक्सप्रेस टोरी में रोकी गई।
बरकाना से खुलने वाली बीडीएम सवारी गाड़ी रद्द करनी पड़ी।
Rail Track Protest in Barkana
हटिया-जम्मू तवे एक्सप्रेस को पूरी तरह से दिशा परिवर्तन कर चलाया गया, जबकि पटना से चलकर बरकाना पहुंचने वाली पलामू एक्सप्रेस को टोरी में रोक दिया गया। इसी तरह, बरकाना से खुलने वाली बीडीएम सवारी गाड़ी रद्द करनी पड़ी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आंदोलनकारी शांतिपूर्ण थे, लेकिन रेलवे परिचालन में व्यापक असुविधा हुई। इस आंदोलन के चलते यात्रियों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ा।
Highlights

