Friday, September 26, 2025

Related Posts

Ranchi University में Degree के लिए छात्रों की भीड़, JET आवेदन ने बढ़ाई परेशानी

रांची यूनिवर्सिटी में JET आवेदन की वजह से छात्रों की भीड़, डिग्री को लेकर मचा हंगामा। धूप-बारिश में लाइनें, कॉलेज और रजिस्ट्रार ऑफिस में तकरार।


रांची: Ranchi University के शहीद चौक कैंपस में गुरुवार को डिग्री हासिल करने आए छात्रों की भारी भीड़ देखी गई। वजह थी झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) 2025, जिसके लिए स्नातक डिग्री अनिवार्य की गई है। सुबह 10 बजे से ही अभ्यर्थियों का पहुंचना शुरू हो गया था। 11 बजे तक कैंपस के हर काउंटर पर लंबी कतारें लग चुकी थीं।

छात्र धूप में तपते, अचानक बूंदाबांदी से भीगते और कभी पेड़ों की छांव में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। कई छात्र छतरी लेकर आए थे, लेकिन चिंता और बेचैनी उनके चेहरों पर साफ झलक रही थी। परीक्षा विभाग का गेट सामान्य दिनों की तरह खुला नहीं था, जिससे भीड़ और बढ़ गई।


Key Highlights:

  • JET आवेदन की डेडलाइन नजदीक, डिग्री के लिए शहीद चौक कैंपस में छात्रों की भीड़

  • धूप-बारिश के बीच कतारों में खड़े छात्र, हर काउंटर पर लंबा इंतजार

  • कॉलेज प्रबंधन और रजिस्ट्रार ऑफिस में डिग्री आवेदन को लेकर तकरार

  • JPSC ने कहा– डिग्री की जगह प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी मान्य

  • ऑनलाइन सिस्टम के बावजूद छात्रों को भटकना पड़ा

  • वीसी खुद डिग्री साइन कर वितरित कराने में जुटे


इस दौरान कुछ छात्रों को कॉलेज प्रबंधन की जटिलताओं का सामना करना पड़ा। संतपाल कॉलेज से पास आउट दो छात्रों ने रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर शिकायत की कि उनका आवेदन कॉलेज आगे नहीं बढ़ा रहा है। प्रबंधन का तर्क था कि परीक्षा शुल्क का पुराना चालान नंबर नहीं है। छात्रों ने कहा कि शुल्क जमा किए 10 साल से ज्यादा हो चुके हैं, अब चालान कहां से लाएं। रजिस्ट्रार भले उस वक्त मौजूद नहीं थे, लेकिन एक स्टाफ ने कॉलेज प्रबंधन से बात की और मामला सुलझाया।

छात्रों की भीड़ का बड़ा कारण JPSC द्वारा हाल ही में निकला JET का नोटिफिकेशन था। आवेदन में डिग्री अनिवार्य की गई थी। हालांकि बुधवार को छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से मुलाकात कर स्पष्टीकरण लिया। आयोग ने कहा कि डिग्री की जगह प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी मान्य होगा। इसके बावजूद छात्र अपनी वास्तविक डिग्री लेने यूनिवर्सिटी पहुंचे।

ऑनलाइन डिग्री सिस्टम होने के बावजूद जमीनी स्तर पर स्थिति अलग रही। छात्र घंटों इंतजार से परेशान थे और कुछ ने अपनी जान-पहचान का सहारा भी लिया। हालात को देखते हुए रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डीके सिंह ने खुद टेक्निकल यूनिवर्सिटी में बैठकर डिग्रियों पर हस्ताक्षर किए, ताकि उन्हें जल्द छात्रों तक पहुंचाया जा सके।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe