Friday, September 26, 2025

Related Posts

पटना पुलिस ने विदेशी शराब व बीयर के साथ अवैध हथियार किया बरामद

पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के अगमकुआं थाना अंतर्गत भूतनाथ स्थित दुर्गा पंडाल के बगल वाले कॉलोनी में गुप्त सूचना के आधार पर प्रशासन की टीम ने छापेमारी की। जिसमें अवैध विदेशी शराब 169.5 लीटर, बीयर, पिस्तौल, एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली, 16 गोली का खोखा, पिस्तौल का खाली मैगजीन, तीन एंड्राइड मोबाइल, सात पीस कीपैड मोबाइल, लैपटॉप का चार्जर, एक पीस पल्सर स्कूटी और चाकू बरामद किया है। बताया जाता है कि प्रशासन को गोपनीय सूचना मिली थी कि भूतनाथ रोड स्थित एक मकान में भारी मात्रा में अवैध सामान रखा हुआ है। स्पेशल टीम ने हथियार एव शराब पकड़ा है।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

पटना सिटी SP परिचय कुमार ने दी जानकारी, कहा- जांच की जा रही है

पटना सिटी एसपी परिचय कुमार ने प्रेसवार्ता करके जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जांच पड़ताल की जा रही है। आधार कार्ड के आधार पर दो आदमी चिन्हित किया गया है। मोबाइल के आधार पर सभी के लोकेशन का पता लगाया जाएगा। प्रेसवार्ता में आज सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने कहा कि अगमकुंआ थाना के अधिकारी नीरज कुमार पांडे, मुकेश कुमार, गौतम कुमार और रोशन कुमार ने काफी प्रशंसा का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी अपराधी पकड़े जाएंगे। इनका और भी अपराधियों से तार होने की सूचना है। सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल किया जा रहा है।

भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की शह पर धड़ल्ले से चल रहा लाल काला धंधा!

पटना शहर में चुनावी माहौल के बीच अपराधियों का दुस्साहस चरम पर है। अगमकुआं पुलिस स्टेशन के अंतर्गत गया मोड़ पहाड़ी हनुमान जी मंदिर के पास हर रोज लाल-काला जुए का अवैध धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। बताया जाता है कि इस धंधे को कुछ भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की मदद और वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह करके संरक्षण दिया जा रहा है।

Patna Jua 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

मुंबई से 25 से 30 पेशेवर ‘हैकर’ की टीम भी शामिल है

सूत्रों के अनुसार, इस अवैध जुए के कारोबार में मुंबई से 25 से 30 पेशेवर ‘हैकर’ की टीम भी शामिल है, जो चुनावी समय में जनता को ठगने और लूटने के लिए डिजिटल नेटवर्क का सहारा ले रही है। ये लोग सोशल मीडिया और ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग करके भोली-भाली जनता को जुए की लत में फंसाकर करोड़ों की कमाई कर रहे हैं।

लाल-काला जुए के अड्डे से न केवल युवा वर्ग अपराध की ओर बढ़ रहा है – स्थानीय नागरिक

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि इस लाल-काला जुए के अड्डे से न केवल युवा वर्ग अपराध की ओर बढ़ रहा है, बल्कि पूरे क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बन गया है। गया मोड़ से लेकर पहाड़ी हनुमान मंदिर तक हर रोज शाम से देर रात तक खुलेआम जुआ चलना प्रशासन की लापरवाही और पुलिस की मिलीभगत को उजागर करता है। अब देखना यह होगा कि पटना पुलिस और जिला प्रशासन इस बड़े जुआ नेटवर्क और इसमें शामिल पुलिसकर्मियों पर कब तक शिकंजा कसते हैं।

यह भी पढ़े : वृद्ध को छेड़खानी का विरोध करना पड़ा महंगा, आरोपी ने पीट-पीटकर की हत्या

उमेश चौबे की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe