Saturday, September 27, 2025

Related Posts

अमित शाह पटना से समस्तीपुर के लिए हुए रवाना, क्षेत्रीय बैठक में होंगे शामिल

पटना/अररिया : केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार में हैं। आठ दिन के अंदर यह उनका दूसरा दौरा है। आज वह समस्तीपुर और अररिया जाएंगे। पटना से निकलने के बाद पहले वह समस्तीपुर पहुंचेंगे। यहां सरायरंजन स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, बेगूसराय, खगड़िया और मुंगेर जिले के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके बाद अररिया जाएंगे। यहां पर फारबिसगंज के हवाई फील्ड मैदान में भाजपा के शक्ति प्रदर्शन में शामिल होंगे। दोपहर करीब एक बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। यहां पर पहले पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, भागलपुर और बांका भाजपा कोर कमेटी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद लगभग पांच हजार पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

आगामी चुनावी तैयारियों की दिशा तय करेगा

आपको बता दें कि डेढ़ घंटे चलने वाले इस विशेष कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में गृह मंत्री आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे और बूथ स्तर तक की रणनीति पर चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि शाह जीत का मंत्र देने के साथ-साथ संगठन को और मजबूत करने का संदेश भी देंगे। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। फारबिसगंज से अररिया, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज समेत सीमांचल के नौ जिलों के कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व का मानना है कि यह संवाद आगामी चुनावी तैयारियों की दिशा तय करेगा। उधर, स्थानीय कार्यकर्ताओं में भी शाह के आगमन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

यह भी देखें :

शाह 10 जिले के कोर कमेटी सदस्यों के साथ करेंगे बैठक

अररिया के फारबिसगंज हवाई अड्डा मैदान में आज गृह मंत्री अमित शाह 10 जिले के कोर कमेटी सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देने वाले हैं। गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 2:15 में फारबिसगंज हवाई अड्डा पहुंचेंगे। जिसके बाद दो अलग-अलग चरणों में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

Amit Shah 1 5 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

यह भी पढ़े : 8 दिन के अंदर 2 दिवसीय दौरे पर आज बिहार आ रहे हैं शाह, कई वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगे चुनावी मंथन

रंजीत कुमार और मंटू भगत की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe