उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर शराब लदा कंटेनर हुआ जब्त, चुनाव व त्योहार में खपाने की थी तैयारी
बक्सर : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन के निर्देश पर जिले में वाहकों के चेकिंग और धड़ पकड़ अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में यूपी की तरफ आ रहे एक कंटेनर की तलाशी ली गई। विधिवत तलाशी ली गई तो पूरा कंटेनर शराब के कार्टूनों से भरा मिला। पुलिस ने कंटेनर से 202 कार्टून शराब बरामद किया गया।

पुलिस ने कंटेनर से 202 कार्टून शराब किया बरामद
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वीर कुंवर सिंह सेतु चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा सुबह में वाहनों की जांच-पड़ताल की जा रही थी। इसी बीच यूपी की तरफ आ रहे एक कंटेनर की तलाशी ली जिसमें पूरा कंटेनर शराब के कार्टूनों से भरा मिला। पुलिस ने कंटेनर से 202 कार्टून शराब बरामद किया।
यह भी पढ़े : पटना पुलिस ने विदेशी शराब व बीयर के साथ अवैध हथियार किया बरामद
धीरज कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































