लोहरदगा पुलिस ने 11 पैकेट ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को पकड़ा। SP रिजवी ने कहा- नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
लोहरदगा : जिले में नशा कारोबार के खिलाफ लोहरदगा पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। रविवार को पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 26 सितंबर को लोहरदगा पुलिस टीम ने पुराने बाजार पार्क क्षेत्र में छापेमारी की।
Key Highlights:
लोहरदगा पुलिस ने पुराने बाजार पार्क क्षेत्र में छापेमारी की
जितन गोस्वामी उर्फ सेठवी (26) को 11 पैकेट ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार
जब्त मादक पदार्थ का वजन 2.650 ग्राम बताया गया
आरोपी पर NDPS Act की धाराओं के तहत केस दर्ज, भेजा गया जेल
एसपी सादिक अनवर रिजवी बोले– जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान जारी रहेगा
कार्रवाई में एसडीपीओ श्रेया कस्तूरी और थाना प्रभारी रणजीत मोहन ठाकुर समेत विशेष पुलिस टीम शामिल
इस दौरान पुलिस ने जितन गोस्वामी उर्फ सेठवी (26 वर्ष) को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से 11 पैकेट ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसका कुल वजन 2.650 ग्राम बताया गया।
एसपी रिजवी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 17(ए)/21(ए)/22(ए)/29 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में नशा कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। एसपी ने कहा—लोहरदगा पुलिस नशा कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बख्शेगी नहीं। जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रेया कस्तूरी, थाना प्रभारी रणजीत मोहन ठाकुर सहित लोहरदगा पुलिस की विशेष टीम शामिल रही।
Highlights