पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि सारण जिले के सोनपुर अंतर्गत सुतीहार से काटसा मार्ग के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है। 7.30 किलोमीटर लंबाई वाली इस सड़क के निर्माण पर 19 करोड़ 45 लाख 72 हजार रुपए की लागत आएगी।
वर्तमान में सड़क संकरी होने से लोगों को यातायात में दिक्कत होती है – सम्राट चौधरी
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वर्तमान में सड़क संकरी होने से लोगों को यातायात में दिक्कत होती है, लेकिन परियोजना पूर्ण होने पर आवागमन आसान होगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। सम्राट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार सड़क निर्माण, पुल-पुलियों के निर्माण जैसे बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। बिहार अब लालू-राबड़ी राज के ‘गड्ढे वाली सड़क’ के दौर से बाहर निकलकर अपनी शानदार और मजबूत सड़क नेटवर्क के लिए जाना जाता है।
यह भी पढ़े : PM मोदी ने लॉन्च किया BSNL 4G स्वदेशी नेटवर्क, कई हजार मोबाइल टावर का उद्घाटन…
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights