अवैध शराब के साथ कार सवार गिरफ्तार, 444 लीटर शराब जब्त
गोपालगंज : कुचायकोट में पुलिस और उत्पाद विभाग शराब तस्करों के मंसूबे को नाकाम करते हुए बड़ी सफलता पाई है। जिसमें थाना क्षेत्र के भठवा मोड़ के समीप से एक कार सवार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने करीब 444 लीटर शराब बरामद हुई है। गिरफ्तार कार सवार की पहचान सुचित कुमार राम नगर थाना मोतिहारी जिला निवासी के रूप में हुई है।
पूछताछ में मिले अहम सुराग, जल्द ही होगी अन्य की गिरफ्तारी
आपको बता दें कि कुचायकोट पुलिस शराब और कार को जब्त कर लिया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है जिसको लेकर आने वाले समय में और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।
ये भी पढ़े : बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े की प्रॉपर्टी डीलर की हत्या , आपसी विवाद है घटना की वजह, जांच में जुटी पुलिस
शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Highlights