पटना : बिहार सरकार ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत कई विभागों में अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियों की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। इसी क्रम में कई महत्वपूर्ण आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के तहत ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण विभाग और राजस्व विभाग समेत कई विभागों के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है या उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कई विभागों में फेरबदल
आपको बता दें कि सबसे पहले ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (ABO) सरोज कुमार झा को खेल निदेशालय में भेजा गया है। उन्हें तुरंत अपने मौजूदा पद से रिलीव होकर नई जगह सेवा देने का निर्देश दिया गया है।
राजस्व विभाग में बड़ी अदला-बदली
इसके अलावा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में सबसे बड़ी लिस्ट जारी हुई है, जिसमें 23 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इन अधिकारियों में सहायक निदेशक से लेकर अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी तक शामिल हैं। इसके अलावा, डेजी सिंह, राजस्व अधिकारी-सह-कानूनगो को वैशाली से मोतिहारी के बन्दोबस्त कार्यालय में डेपुटेशन पर भेजा गया है। उनके वेतन का भुगतान मोतिहारी के सक्षम अधिकारी से मिले उपस्थिति डिटेल्स के आधार पर ही किया जाएगा।
यह भी पढ़े : चुनाव से पहले अधिकारियों का फेरबदल का दौर जारी, 7 DSP का हुआ तबादला
Highlights