पटना : बिहार विधानसभा चुनाव-2025 से पहले बड़ी खबर सामने आयी है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पटना साहिब से चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का टिकट कट सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी आलाकमान ने यह फाइनल कर दिया है कि सम्राट चौधरी इस बार विधानसभा में उतरेंगे और साथ ही वो पटना साहिब की सीट से चुनाव लड़ सकते है। बता दें कि सम्राट फिलहाल विधान परिषद से आते हैं और पिछली बार उन्होंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था।
नंद किशोर यादव का कटेगा टिकट?
आपको बता दें कि पटना साहिब सीट पर फिलहाल बिहार विधानसभा के स्पीकर और दिग्गज नेता नंद किशोर यादव का कब्जा है। अगर सम्राट चौधरी इस सीट से चुनाव लड़ते है तो इनका टिकट कट जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार बीजेपी बिहार में सीट बंटवारे से लेकर चुनाव जीतने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी और यहीं वजह है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार इस पर मंथन कर रहे है।
दिग्गज नेताओं को उतारने की तैयारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुए इस मंथन में यह भी तय किया गया है कि बीजेपी कई अन्य दिग्गज नेताओं को भी बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने की पेशकश करेगी। यह रणनीति ठीक वैसी ही होगी जैसी बीजेपी ने हरियाणा और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में अपनाई थी, जहां बड़े और अनुभवी नेताओं को मैदान में उतारा गया था। इसलिए बीजेपी ‘जीत के फार्मूले’ के तहत उन्हीं उम्मीदवारों को टिकट देगी जिनकी जीतने की संभावना ज्यादा है।
यह भी पढ़े : BJP ने की 45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति की घोषणा, मैदान में उतरे कई दिग्गज
Highlights