बिहार बजट : सत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

पटना : बिहार विधान मंडल का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हो रहा है. जिसको लेकर विधानसभा के बाहर सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. जिसे लेकर पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने विधानसभा परिसर में दंडाधिकारी और सुरक्षाकर्मियों को जरूरी निर्देश दिये.

जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि विधानसभा के बाहर किसी प्रकार की उद्दंडता या विधानसभा सत्र के दौरान धरना प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिन्हें भी धरना प्रदर्शन करना है उनके लिए गर्दनीबाग में जगह बनाई गई है. बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा. सिर्फ कार्ड धारी ही विधानसभा में प्रवेश कर सकेंगे. सत्र की अवधी लंबी है इसलिए सभी को निर्देश दिए गए हैं कि जिनको जहां पर ड्यूटी लगेगी वह अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से करेंगे. कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

रिपोर्ट : शक्ति

बिहार के सरकारी कर्मियों को रामनवमी का तोहफा, 3 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 2 =