बेखौफ अपराधियों ने CSP संचालक को गोली मारी, दिनदहाड़े हत्या से पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिले में अपराधियों के अंदर अब पुलिस का खौफ नहीं । ताबड़तोड़ हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर पूरे जिले में भय का माहौल कायम है और लोग पुलिस प्रशासन के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे है ।
CSP संचालक श्रवण कुमार यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी
ताजा मामला जिले के चोरौत थाना के नीमबाड़ी में बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक श्रवण कुमार यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े बाइक पर सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने गोली लगने से घायल को इलाज के लिए सीतामढ़ी के निजी नर्सिंग में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़े : प्रशांत का सम्राट पर बड़ा हमला, कहा- ‘शिल्पी गौतम हत्याकांड में थे अभियुक्त’
अमित कुमार की रिपोर्ट
Highlights