Tuesday, September 30, 2025

Related Posts

सरकार के मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर Viral

बिहार सरकार के मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

छतापुर : बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री और छातापुर से विधायक नीरज सिंह बबलू को जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो युवा खुलेआम मंत्री को चुनौती देते और गालियां देते दिख रहे हैं। वीडियो में वे कहते सुनाई दे रहे हैं कि अगर मंत्री बंदूक की बात करेंगे तो वे उन्हें घर पर मार डालेंगे।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

मंत्री नीरज कुमार बबलू ने विपक्ष पर दिया था विवादित बयान 

गोरतलब हो कि पिछले दिनों राघोपुर के सिमराही में मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने विपक्ष पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो किस मुद्दे पर घेरेंगे? लाठी से नहीं घेरेंगे न। अगर कोई लाठी से घेरने आएगा तो हम भी बंदूक वाले हैं। यह सबको पता होना चाहिए। मंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें किसी भी मुद्दे पर घेरा नहीं जा सकता क्योंकि उनके कार्यकाल में हर क्षेत्र में विकास हुए हैं और उन्होंने कोई काम अधूरा नहीं छोड़ा।

यह भी देखें :

सुरक्षा व्यवस्था पर उठने लगे सवाल

वीडियो समाने आने से मंत्रियों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी पर लोग सवाल पूछ रहे हैं। इसको लेकर अब तक पुलिस की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। लोगों की मांग है कि ऐसे मामले पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए।

ये भी पढ़े : वित्त रहित शिक्षकों के लिये खुशखबरी, नीतीश सरकार की बडी घोषणा

विवेक रंजन की रिपोर्ट

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe