Highlights
Ranchi: रांची उपायुक्त के निर्देशानुसार दुर्गा पूजा को लेकर चलाए जा रहे विशेष खाद्य सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आज रांची शहर के विभिन्न क्षेत्रों लालपुर, कर्बला रोड, कांके रोड, रातू रोड इत्यादि में लगभग 25 खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की गई।
Ranchi: खाद्य सुरक्षा टीम की छापेमारी जारी
जांच के दौरान दूध एवं दूध से बने उत्पाद, पनीर, खोया, रसगुल्ला, पेड़ा, मिठाई आदि की गुणवत्ता की जांच की गई। संदिग्ध पनीर एवं मिठाई को मौके पर ही नष्ट किया गया तथा जहां खाद्य व्यवसाय बिना स्वच्छता मानकों व FSSAI लाइसेंस के पाया गया, वहां आवश्यक निर्देश दिए गए।
Ranchi: त्योहार की समाप्ति तक जारी रहेगा अभियान
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सभी खाद्य कारोबारी FSSAI से लाइसेंस प्राप्त करें और स्वच्छता मानकों का पालन करें। किसी भी प्रकार की मिलावट पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह विशेष अभियान त्योहार की समाप्ति तक लगातार जारी रहेगा।