दानापुर : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कला एवं खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव चंद्रा के साथ दानापुर तकिया पर पंडाल में कल यानी बुधवार की रात अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। साथ ही उनके साथ मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया है। जिसकी प्राथमिकी देर रात दानापुर थाना में दर्ज किया गया है। इसके बावजूद इस मामले में अबतक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है जो चिंता का विषय है। दानापुर पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द अपराधी को पकड़कर गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़े : भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो ने कंटेनर में मारी टक्कर 3 की मौत, 7 घायल, स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
अंशु झा की रिपोर्ट