पंचायत चुनाव पर कैबिनेट की मुहर
Ranchi-पंचायत चुनाव पर कैबिनेट की मुहर-
रिम्स में शैक्षणिक पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति में आरक्षण-
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक,
में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है.
कैबिनेट के फैसले के अनुसार राज्य के 344 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है, इकोनोमिक सर्वे रिपोर्ट को विधान सभा के पटल पर रखने की मंजूरी प्रदान कर दी गयी है. इसके साथ ही झारखंड सोलर पॉलिसी को भी मंजूरी दे दी गयी है.
रिम्स में शैक्षणिक पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति में आरक्षण
लेकिन सबसे महत्वपूर्ण फैसला पंचायत चुनाव को लेकर किया गया है, कैबिनेट ने पंचायत चुनाव पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है. इसके साथ ही अब रिम्स में सभी शैक्षणिक पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति में वर्तमान आरक्षण व्यवस्था को लागू करने का फैसला किया गया है.
चार सौ यूनिट से अधिक बिजली की खपत करने पर सब्सिडी खत्म
कैबिनट में अपने महत्वपूर्ण फैसले में चार सौ से अधिक बिजली की खपत करने पर सब्सिडी खत्म कर दी है. अब तक ग्राहकों के लिए बिजली खपत करने की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं थी, लेकिन इस निर्णय लागू होने के बाद अब चार सौ से अधिक बिजली की खपत करने पर पूरे यूनिट का भुगतान करना होगा.
इन्हे भी पढ़ें-
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से, विपक्ष के तेवर से हंगामे के आसार