Highlights
पटना में बारिश से धंसा फ्लाईओवर, आरजेडी ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर बोला हमला
बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को हुई भारी बारिश के बाद एक फ्लाईओवर के हिस्से के धंस जाने से शहरवासियों में हड़कंप मच गया । घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम पहुंची, वहीं इस घटना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर कड़ा हमला बोला है ।
बारिश के बाद धंसा फ्लाईओवर , लोगों में मची अफरा-तफरी
जानकारी के मुताबिक, पटना के मीठापुर इलाके में बारिश के बाद फ्लाईओवर का एक हिस्सा अचानक धंस गया । इससे इलाके में जाम लग गया और लोगों में दहशत फैल गई । फिलहाल एक लेन पर यातायात बंद कर दिया है । स्थानीय लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए हैं ।
राजद ने ट्वीट कर नीतीश सरकार को घेरा
घटना के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने आधिकारिक X (ट्विटर) अकाउंट से सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा
“पटना में बारिश क्या हुई, सरकार के दावे और पुल दोनों बह गए । करोड़ों रुपये की लागत से बने फ्लाईओवर धंस रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारी तय करने वाला कोई नहीं ।”
आरजेडी ने इसे भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का नतीजा बताया है । पार्टी ने आरोप हर एक ठेके टेंडर में काम देने से पहले ठेके की राशि की बड़ी राशि कमीशन के रूप में नीतीश कुमार के अधिकारी और भूंजा पार्टी के गैंग वाले वसूल लेते हैं! बचे खुचे पैसों में ऐसा ही तो काम होगा
फ्लाईओवर की गुणवत्ता पर उठे सवाल ,सरकार की चुप्पी पर विपक्ष का निशाना
बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर हाल ही में बना था इसलिये निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़ा करता है । आरजेडी ने मांग की है कि उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो ।
ये भी पढ़े : बिहार के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी और खेल सम्मान राशि का बड़ा तोहफा