Highlights
मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से मौत के बाद झारखंड में स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के कफ सिरप की जांच शुरू की, लेकिन ड्रग कंट्रोलर पद खाली।
Jharkhand Health Alert: मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप के सेवन से बच्चों की हुई मौत के बाद झारखंड स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। राज्य में ऐसी कोई घटना न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के कफ सिरप की एहतियातन सैंपलिंग शुरू कर दी है।
रांची औषधि निरीक्षक ने शनिवार को दो जेनेरिक कंपनियों के कफ सिरप के सैंपल एकत्रित किए। अब इन सैंपल्स को केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (CDL), कोलकाता भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही राज्य औषधि निदेशालय आगे की कार्रवाई करेगा।
Key Highlights:
मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद झारखंड में स्वास्थ्य विभाग सतर्क।
रांची औषधि निरीक्षक ने दो जेनेरिक कंपनियों के कफ सिरप के सैंपल जुटाकर कोलकाता की केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (CDL) भेजे।
जांच रिपोर्ट के आधार पर ही राज्य औषधि निदेशालय आगे की कार्रवाई करेगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को कफ सिरप से जुड़ा आदेश जारी किया है।
पीडियाट्रिक एसोसिएशन ने सभी डॉक्टरों को सतर्कता संबंधी निर्देश भेजे।
राज्य औषधि निदेशालय में 28 दिन से ड्रग कंट्रोलर का पद खाली होने से कई कार्य प्रभावित।
Jharkhand Health Alert:
इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को कफ सिरप से संबंधित आदेश जारी कर सतर्क रहने को कहा है। पीडियाट्रिक एसोसिएशन ने भी अपने सभी डॉक्टरों को आदेश की कॉपी भेजी है और उन्हें कफ सिरप से हुई घटनाओं के प्रति सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
हालांकि, राज्य औषधि निदेशालय में जिम्मेदार अधिकारी नहीं होने से कफ सिरप की जांच से जुड़े आदेश और निर्देश समय पर जारी नहीं किए जा रहे हैं। वर्तमान में निदेशालय में 28 दिनों से ड्रग कंट्रोलर का पद खाली है। इसके चलते ब्लड बैंक, दवाओं और ऑक्सीजन प्लांट का लाइसेंस और दवाओं की जांच से जुड़े कई कार्य प्रभावित हैं। राज्य के विभिन्न जिलों से आए दवा कारोबारी और अस्पताल संचालक निदेशालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई नियमसंगत निर्णय नहीं लिया गया है।
Jharkhand Health Alert :
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि झारखंड में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।