Highlights
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। इसको लेकर राजधानी पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की अहम बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस (INC), विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और वाम दलों (Left Parties) के शीर्ष नेता मौजूद रहे।
Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर सहमति
सूत्रों के अनुसार, महागठबंधन के सभी दलों ने आपसी सहमति से सीटों का बंटवारा तय कर लिया है। RJD को सर्वाधिक सीटें दी गई हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि दो दिनों बाद होगी, जब सीट शेयरिंग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी।
Bihar Election 2025: NDA में मंथन अभी भी जारी
वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत अभी पूरी तरह से नतीजे पर नहीं पहुंची है। पटना में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की हम पार्टी के प्रमुख जीतनराम मांझी और रालोजपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के साथ हुई बैठक बेनतीजा रही। अब 8 अक्टूबर को दिल्ली में एनडीए की टॉप लेवल मीटिंग में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
जेपी नड्डा और अमित शाह भी रहेंगे मौजूद
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में होने वाली इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हिस्सा ले सकते हैं। इस बैठक में NDA सीट शेयरिंग फॉर्मूला को अंतिम रूप दिए जाने की पूरी संभावना है।