Highlights
पटना : राजधानी वासियों को पटना मेट्रो का इंतजार आज यानी छह अक्टूबर को अब खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दिन भूतनाथ से न्यू आईएसबीटी तक पहले फेज की मेट्रो के परिचालन का उद्घाटन किया गया। सीएम नीतीश, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सबसे पहले पूजा किए उसके बाद मेट्रो का शुभारंभ किया।
3 स्टेशनों तक मिलेगी सेवा
आपको बता दें कि वर्तमान में यह मेट्रो सेवा 4.3 किलोमीटर रूट पर चलेगी, जो तीन स्टेशनों आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ रोड के बीच संचालित होगी। पटना मेट्रो रेल कार्पोरेशन (PMRL) की तरफ से परिचालन की पूरी तैयारी कर ली गई थी।
6 भूमिगत मेट्रो स्टेशनों की आधारशिला भी रखी
इस दिन उद्घाटन के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कॉरिडोर वन के तहत पटना जंक्शन सहित छह भूमिगत मेट्रो स्टेशनों और 9.35 किलोमीटर लंबी सुरंग की आधारशिला भी रखी।
मधुबनी पेंटिंग से सजी मेट्रो
मेट्रो के कोच को मधुबनी पेंटिंग से खास तौर पर सजाया गया है, जो बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है। कोचों में गेट, खिड़कियों और अंदरुनी हिस्सों पर गोलघर, महावीर मंदिर, महाबोधि वृक्ष, बुद्ध स्तूप और नालंदा के खंडहर जैसे बिहार के विश्वप्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के आकर्षक स्टिकर लगे हैं। शुरुआत में मेट्रो की अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।
15 से 30 रुपए होगा किराया
वहीं आइएसबीटी से जीरो माइल का किराया 15 रुपए होगा। वहीं न्यू आइएसबीटी से भूतनाथ मेट्रो स्टेशन का किराया 30 रुपए तय किया गया है। यानी पटना मेट्रो का फिलहाल न्यूनतम किराया 15 रुपए और अधिकतम किराया 30 रुपए रहेगा।

2 इमरजेंसी बटन की सुविधा
यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए हर मेट्रो कोच में 360-डिग्री सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आपात स्थिति के लिए दो इमरजेंसी बटन और माइक्रोफोन की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
यह भी देखें :
प्रत्येक कोच में कुल 138 सीटें
इमरजेंसी में बटन दबाने पर यात्री सीधे मेट्रो रेल के ड्राइवर से बात कर सकेंगे और सीसीटीवी फुटेज भी कंट्रोल रूम में भेजी जाएगी। प्रत्येक कोच में कुल 138 सीटें हैं और उसमें 945 यात्रियों के खड़े होकर यात्रा करने की व्यवस्था है।
सुबह 8 बजे से शुरू होगा परिचालन
पहले चरण में तो यह मेट्रो आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन से भूतनाथ रोड तक चलेगी। अभी इसका परिचालन सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा। हर 20 मिनट के अंतराल पर प्रत्येक स्टेशन पर मेट्रो मिलेगी। रोजाना मेट्रो 40 से 42 फेरे लगाएगी।
मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो रेल परियोजना अंतर्गत रुकनपुरा से पटना जंक्शन तक भूमिगत मेट्रो स्टेशन व सुरंग के निर्माण कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने विकास भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पटना मेट्रो रेल परियोजना अंतर्गत रुकनपुरा से पटना जंक्शन तक भूमिगत मेट्रो स्टेशन एवं सुरंग के निर्माण कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर शुभारंभ किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन कर इसका कार्यारंभ भी किया। आज पटना मेट्रो के प्रथम चरण के उद्घाटन के बाद मेट्रो लाईन के कुल 3 स्टेशन यथा पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माईल एवं भूतनाथ मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो रेल का संचालन शुरू हो गया। साथ ही पटना मेट्रो के दो भूमिगत मेट्रो लाईन क्रमशः रूकनपुरा से पटना जू व विकास भवन से पटना रेलवे जंक्शन का कार्य प्रारंभ किया गया। पटना शहर में मेट्रो रेल की परियोजना पर लगातार काम चल रहा है। वर्ष 2019 में पटना मेट्रो परियोजना की स्वीकृति दी गयी। पटना मेट्रो परियोजना की कुल लागत 13 हजार 365 करोड रूपये है।
मुख्यमंत्री द्वारा पटना मेट्रो रेल परियोजना का कार्य प्रारम्भ किया गया था
वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना मेट्रो रेल परियोजना का कार्य प्रारम्भ किया गया था। पटना मेट्रो परियोजना के प्रथम चरण में 31.9 किलोमीटर की मेट्रो लाईन (मेट्रो लाईन का आधा भाग ऐलिवेटेड तथा आधा भाग जमीन के नीचे रहेगा) बनायी जा रही है जिसमें दो कोरिडोर (लाईन) निर्धारित किये गये हैं जिसमें दानापुर-मीठापुर-पटना रेलवे स्टेशन तथा पटना रेलवे स्टेशन-गांधी मैदान-पीएमसीएच-राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन बैरिया बस स्टैंड है।
CM के साथ दोनों डिप्टी सीएम, कई मंत्री और कई अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, नगर विकास एवं आवास मंत्री जिबेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त डॉ. एस सिद्धार्थ, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त अनिमेष पराशर, पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक जितेंद्र राणा, पटना जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, नगर विकास एवं आवास विभाग की संयुक्त सचिव अभिलाषा शर्मा, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव अरविंद कुमार मौजूद थे।
यह भी पढ़े : राजधानी वासियों को आज मिलेगा मेट्रो, CM नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन, VC से जुड़ेंगे PM नरेंद्र मोदी…
स्नेहा राय और उमेश चौबे की रिपोर्ट