Highlights
गयाजी : जिला पुलिस ने रविवार की देर शाम कार्रवाई करते हुए नीमचक बथानी थाना क्षेत्र से एक युवक को दो देशी कट्टा और एक खोखा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह कार्रवाई एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध हथियार विरोधी अभियान के तहत की है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि नीमचक बथानी के दुर्गास्थान के पास दो युवक हवाई फायरिंग कर रहे हैं। सूचना मिलते ही डीएसपी नीमचक बथानी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष और पुलिस बल मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से एक युवक को दबोच लिया गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा और एक खोखा बरामद किया गया – पुलिस
गिरफ्तार युवक की पहचान मोहरी कुमार उर्फ राजीव कुमार पिता अनिल पासवान शेखपुरा थाना नीमचक बथानी के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा और एक खोखा बरामद किया गया, जबकि घटनास्थल से एक अन्य कट्टा भी मिला। पुलिस के अनुसार, हथियारों के बारे में पूछे जाने पर आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। खास बात यह भी अब नीमचक बथानी पुलिस अनुमंडल की पुलिस कट्टे के बारे में भी पकड़े गए युवक से सन्तोष जनक जवाब की तलाश में रहती है।
संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया – पुलिस
पुलिस का कहना है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इस मामले में नीमचक बथानी थाना कांड संख्या 203/25 के तहत आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार युवक के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। इस तरह से पुलिस ने दो देशी कट्टा और एक खोखा बरामद किया है।
यह भी पढ़े : स्कूल निदेशक की दबंगई! किराया हड़पकर अब रिवॉल्वर के दम पर मकान कब्जाने की कोशिश…
आशीष कुमार की रिपोर्ट