Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

तेजस्वी ने किया ट्वीट, कहा- 14 नवंबर की तारीख को कर लें याद

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव का आज ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार के तारीखों का ऐलान किया। बिहार में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव छह और 11 नवंबर को होंगे जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगा। चुनाव के घोषणा के बाद बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है।

DIARCH Group 22Scope News

परिवर्तन का बिगुल बज चुका है, जनता की जीत का शंखनाद हो चुका है – तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरे प्रिय बिहारवासियों 14 नवंबर 2025 इस तारीख को हम सभी को याद कर लेना है। इतिहास के पन्नों को भविष्य में जब भी पलटा जाएगा तो ये तारीख बिहार के सुनहरे भविष्य, परिवर्तन, विकास और बुलंदी की शुरुआत बनकर हमेशा स्वर्ण अक्षरों में दिखेगी। परिवर्तन का बिगुल बज चुका है, जनता की जीत का शंखनाद हो चुका है। बस अब पूरे मनोयोग, समस्त ऊर्जा का संचय कर प्रत्येक बिहारवासी को जुट जाना है, महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए।

बदलाव को आतुर बिहार 20 साल बाद अब परिवर्तन के लिए वोट करेगा – तेजस्वी

तेजस्वी ने लिखा कि बदलाव को आतुर बिहार 20 साल बाद अब परिवर्तन के लिए वोट करेगा। देश में सबसे अधिक युवाओं की आबादी वाले प्रदेश में अबकी बार युवा बेरोजगारी को खत्म करने के लिए वोट करेंगे। बिहार में एक भी ऐसा घर नहीं बचेगा जिसका युवा बेरोजगार रहेगा। सबको तेजस्वी सरकारी नौकरी देगा। जो काम एनडीए सरकार 17 सालों में नहीं कर पाई वो हमने 17 महीनों में करके दिखाया। 20 सालों में जो काम यह सरकार नहीं कर पाई है अब वो हम 20 महीनों में करके दिखाएंगे। सबके सहयोग से बेहतर, विकसित और नया बिहार बनाएंगे।

तेजस्वी ने कहा- 20 साल तक बिहार ने क्या-क्या नहीं सहा

उन्होंने लिखा कि 20 साल तक बिहार ने क्या-क्या नहीं सहा… दुःख, पीड़ा, जख्म, अपराध, मारपीट, गुंडई, हत्या, लूट, चोरी, बलात्कार, मुजफ्फपुर बालिका गृह कांड जैसे भयावह अपराध, घूसखोरी, भ्रष्टाचार, 100 से अधिक घोटाले, हकमारी, माइक्रोफाइनेंसिंग कंपनियों की ब्याज और कर्जा को लेकर गुंडागर्दी, पेपरलीक, षड्यंत्र, जनादेश की चोरी, लाठीचार्ज, थप्पड़, अपमान, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी, पलायन, बेरोजगारी, महंगाई, बाढ़, सुखाड़, ठनका, ओलावृष्टि, कुदृष्टि, कुशासन, अस्पताल स्कूल की जर्जर हालत, मरीजों के इलाज में लापरवाही, साइबर क्राइम, जमीन कब्जा, एसिड अटैक, डिग्री में फर्जीवाड़ा, पुल गिरना, सड़क धंसना, भवन गिरना, वोट चोरी, सीनाजोरी, अफसरशाही, तानाशाही, महाजंगल राज और भी ना जाने क्या क्या आफत?

20 साल से बिहार इन आफतों से लड़ रहा है – विपक्ष के नेता

विपक्ष के नेता ने आगे लिखा कि 20 साल से बिहार इन आफतों से लड़ रहा है। इस उम्मीद में कि एक दिन ये सब खत्म होगा लेकिन अफसोस पिछले 20 सालों में एक भी दिन बिहारवासियों को इन मुसीबतों से मुक्ति नहीं मिली। इनसे मुक्त होने का एक ही समाधान है इस खटारा, नकारा, निकम्मी, निष्ठुर, जर्जर, अव्यवस्थित, अकर्मण्य, भ्रष्टाचारी और तानाशाही वाली सरकार से मुक्ति पाना। 20 साल के बाद ये मौका फिर से मिला है, बिहार अब इसे हाथ से नहीं जाने देगा। प्रत्येक मतदाता परिवर्तन को आतुर है, हर कोई महागठबंधन की सरकार चाह रहा है। युवा जोश वाला साहसी, ऊर्जावान, विजनरी, निडर, निर्भीक, स्वाभिमानी, सिद्धांतवादी, संस्कारी, समाजवादी, गरीबों, दलितों, शोषितों और वंचितों के हक के लिए लड़ने वाला सुपरफास्ट विकास करने की क्षमता रखने वाला सीएम चाह रहा है।

यह भी देखें :

बिहार को ऐसा CM चाहिए जो अचेत, अवस्थ अवस्था में होकर अनेक मानसिक बीमारियों से पीड़ित ना हो – तेजस्वी यादव

उन्होंने कहा कि बिहार को ऐसा सीएम चाहिए जो अचेत, अवस्थ अवस्था में होकर अनेक मानसिक बीमारियों से पीड़ित ना हो। ऐसा मुख्यमंत्री जो हाथ जोड़ कर गिड़गिड़ाए नहीं बल्कि बिहार के हक के लिए शेर की तरह गुर्राना जानता हो, वो जिसकी ललकार ऐसी हो की अपराधी थर्र-थर्र कांपे, जिसकी हुंकार ऐसी हो कि भ्रष्टाचार का नामोनिशान मिटा दे और जिसकी इच्छाशक्ति ऐसी हो कि बिहार के रोजगार, सुख, समृद्धि और शांति के सपनों को पूरा कर पाए। मैं आप सभी बिहारवासियों का धन्यवाद कर आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी और हमारी सरकार बनने के साथ ही पहले दिन से बिहार परिवर्तन की नई गौरव गाथा लिखना शुरू कर देगा।

तेजस्वी ने कहा- आज केवल चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई बल्कि बिहार के उत्सव की शुरुआत हुई है

तेजस्वी यादव ने कहा कि आज केवल चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई बल्कि बिहार के उत्सव की शुरुआत हुई है। ये उत्सव रुकना नहीं चाहिए। दिवाली और छठ पूजा के बाद खत्म होगा बिहार का 20 साल का इंतजार। 20 साल बाद ऐसा महात्यौहार आएगा जो समस्त दुख तकलीफों का हरण करेगा। उस दिन हर बिहारवासी तेजस्वी के साथ जीत का वरण करेगा, क्यूंकि उस दिन हर बिहारवासी बनेगा बिहार का सीएम यानी चेंज मेकर … नए बिहार का भाग्यविधाता।

यह भी पढ़े : चुनाव आयोग की बिहार विधानसभा चुनाव की घोषित तिथियों का भाजपा ने किया स्वागत…

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe