Pakur: भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “आदि कर्मयोगी अभियान” के तहत पाकुड़ जिले के 400 गांवों को चिन्हित किया गया है। इन गांवों में जल्द ही विकास कार्यों को गति दी जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त मनीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। डीसी ने बताया कि इस अभियान का मकसद जनजातीय समुदाय को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है, ताकि विकास की मुख्यधारा में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
अभियान के तहत विकास कार्य होंगे तेज :
डीसी मनीष कुमार ने बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य देश के 550 से अधिक जनजातीय बहुल जिलों में फैले 1 लाख गांवों में विकास की नई राह खोलना है। इस योजना के अंतर्गत 20 लाख से अधिक जनजातीय परिवर्तनकर्ताओं (Tribal Changemakers) को प्रशिक्षित और सशक्त बनाया जाएगा, ताकि वे अपने क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन ला सकें।
आदि कर्मयोगी अभियान के तहत 400 गांव चिन्हित :
कार्यक्रम के तहत पाकुड़ जिले में चिन्हित 400 गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, जल संरक्षण, आजीविका और बुनियादी सुविधाओं से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने “आदि कर्मयोगी अभियान रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो जिले के विभिन्न प्रखंडों और गांवों में जागरूकता फैलाने का काम करेगा।
रिपोर्टः संजय सिंह
Highlights