निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर राजस्व कर्मचारी, रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
जहानाबाद : जहानाबाद जिले के सदर प्रखंड में घूस लेते निगरानी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दाखिल-खारिज करने के एवज गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी अविनाश कुमार को 5000 रुपए घूस ले रहा था।

पुष्कर कुमार जो कि रिटायर्ड वायु सेवा के अधिकारी हैं
जानकारी के अनुसार, पुष्कर कुमार जो कि रिटायर्ड वायु सेवा के अधिकारी हैं। उन्होंने बताया मेरे ऑनलाइन आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया था। दाखिल-खारिज कराने के लिए हम कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे। हमने जब उनसे मुलाकात की सीधा पांच हजार रुपए की मांग की गई।

इसकी शिकायत पुष्कर ने निगरानी विभाग की टीम से की थी
इसकी शिकायत पुष्कर ने निगरानी विभाग की टीम से की थी। जिसके बाद निगरानी की टीम ने थाने में मामला दर्ज कर आज सदर प्रखंड के पुराने कार्यालय से अविनाश कुमार को पैसा लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम आरोपी कर्मचारी को अपने साथ पटना ले गई है।

मुजफ्फर ईमाम की रिपोर्ट
Highlights


