DESK: रिलायंस जियो ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में देश का पहला ‘सेफ्टी-फर्स्ट’ मोबाइल फोन JioBharat लॉन्च किया है। मात्र ₹799 की कीमत वाला यह फोन लोकेशन मॉनिटरिंग, यूसेज मैनेजमेंट और रीयल टाइम फोन हेल्थ जैसे फीचर्स से लैस है। कंपनी ने इसे खासतौर पर बच्चों, महिलाओं और बुज़ुर्गों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है।
JioBharat फोन की खासियतः
JioBharat फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह हमेशा कनेक्टेड रहता है और उपयोगकर्ताओं को साइबर फ्रॉड और स्कैम से सुरक्षा देता है। इसमें ऐसी तकनीक दी गई है, जिससे परिवार अपने प्रियजनों की लोकेशन रीयल टाइम में देख सकते हैं। साथ ही यह फोन कॉल और मैसेज यूसेज को भी नियंत्रित करने की सुविधा देता है ताकि कोई अनजान व्यक्ति संपर्क न कर सके।
7 दिनों तक का बैटरी बैकअप :
फोन में इंटरनेट यूसेज कंट्रोल भी है, जिससे बच्चों को अवांछित वेबसाइट या कंटेंट से दूर रखा जा सकता है। 7 दिनों तक का बैटरी बैकअप देने वाला यह डिवाइस फोन की बैटरी और डिवाइस हेल्थ की स्थिति की जानकारी भी रीयल टाइम में दिखाता है।
ऑनलाइन-ऑफलाइन दोंनो माध्यम में उपलब्दध :
रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट सुनील दत्त ने कहा, “जियोभारत सिर्फ एक मोबाइल नहीं, बल्कि एक सुरक्षा इनोवेशन है। इसका उद्देश्य हर भारतीय को न केवल कनेक्ट रखना है, बल्कि उन्हें डिजिटल सुरक्षा और मानसिक शांति भी प्रदान करना है।” जियोभारत सेफ्टी-फर्स्ट फोन अब जियो स्टोर्स, प्रमुख मोबाइल आउटलेट्स, जियोमार्ट, अमेजन और स्विगी इंस्टामार्ट पर उपलब्ध है।
Highlights