Advertisment
Sunday, October 12, 2025
Loading Live TV...

Latest News

11 हजार वोल्ट के झूलते तार ने ली मजदूर की जान, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश

Bokaro: बिजली विभाग की लापरवाही ने एक मजदूर की जान ले ली। यह दर्दनाक घटना चंदनकियारी–पुरुलिया हाइवे पर बरमसिया ओपी क्षेत्र के हुटूपाथर मोड़ के पास हुई। जहां झूलते 11 हजार वोल्ट के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मजदूर की मौके पर ही हुई मौत : मृतक की पहचान घाघरी गांव निवासी 43 वर्षीय घलटू महतो के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार घलटू महतो हाइवे किनारे स्थित एक घर के निर्माण कार्य में छत की शटरिंग के लिए लोहे की सरिया चढ़ा रहा था। तभी सरिया उपर...

दिवाली और छठ पूजा पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में भारी भीड़, जानिए वेटिंग लिस्ट की स्थिति

Desk. दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े पर्वों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है, ताकि घर लौट रहे यात्रियों को सहूलियत मिल सके। लेकिन हर साल की तरह इस बार भी ट्रेनों में टिकट बुकिंग को लेकर भारी मारामारी देखी जा रही है। खासकर, हरदोई होकर गुजरने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में स्लीपर और एसी कोचों में वेटिंग लिस्ट इतनी लंबी है कि यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो गया है।05284 आनंद विहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन स्लीपर क्लास वेटिंग16 अक्टूबर: 58 19 अक्टूबर: 111 23 अक्टूबर: 69 ...

Bokaro: स्टील प्लांट में फिर टला बड़ा हादसा, SMS-1 में पिघला लोहा गिरा, बाल-बाल बचे कर्मचारी

Bokaro: स्टील प्लांट में एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार स्टील मेल्टिंग शॉप-1 (SMS-1) में बी शिफ्ट के दौरान लिक्विड हॉट मेटल (पिघला हुआ लोहा) गिर गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब लेडल के जरिए फर्नेस में गर्म पिघला लोहा ट्रांसफर किया जा रहा था। उसी दौरान लेडल में पंक्चर हो गया, जिससे लोहा नीचे गिर पड़ा। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने एक बार फिर प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बाल-बाल बचे कर्मचारी : घटना के तुरंत बाद लेडल को मरम्मत के लिए भेजा गया है। हालांकि किसी...

स्लीपर सेल के सवाल पर भिड़ीं भाजपा और कांग्रेस, जुबानी जंग तेज

Bokaro: झारखंड में स्लीपर सेल को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। दरअसल, कांग्रेस ने हाल ही में राज्य के सभी 24 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इसी कड़ी में नए जिला अध्यक्ष जवाहर महथा ने पदभार ग्रहण करने के बाद सेक्टर-5 स्थित समागम हॉल में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया।

भीतरघात करनेवालों पर कार्रवाई की चेतावनी :

सम्मेलन के दौरान जवाहर महथा ने पार्टी के ही कुछ कार्यकर्ताओं पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस में ऐसे लोग मौजूद हैं जो भाजपा के स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी कि यदि कोई कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा के लिए भीतरघात करता पाया गया, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और यह कार्रवाई रांची या दिल्ली से नहीं, बल्कि बोकारो से ही शुरू होगी।

बयान पर भाजपा ने दी तीखी प्रतिक्रिया :

कांग्रेस के इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है, उसे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं है, और न ही किसी “स्लीपर सेल” की। उन्होंने कांग्रेस जिला अध्यक्ष से यह भी कहा कि वे सार्वजनिक रूप से उन कार्यकर्ताओं के नाम बताएं जो कथित रूप से भाजपा के लिए काम कर रहे हैं।

रिपोर्टः चुमन कुमार

Related Posts

11 हजार वोल्ट के झूलते तार ने ली मजदूर की जान,...

Bokaro: बिजली विभाग की लापरवाही ने एक मजदूर की जान ले ली। यह दर्दनाक घटना चंदनकियारी–पुरुलिया हाइवे पर बरमसिया ओपी क्षेत्र के हुटूपाथर मोड़...

Bokaro: स्टील प्लांट में फिर टला बड़ा हादसा, SMS-1 में पिघला...

Bokaro: स्टील प्लांट में एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार स्टील मेल्टिंग शॉप-1 (SMS-1) में बी शिफ्ट के दौरान...

Bokaro: चोरों ने फिर मचाया उत्पात, सेक्टर 12A में बंद मकान...

Bokaro: जिले में चोरी की घटनाएं एक बार फिर बढ़ने लगी हैं। ताजा मामला बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 12A का है। जहां आवास...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel