Bokaro: झारखंड में स्लीपर सेल को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। दरअसल, कांग्रेस ने हाल ही में राज्य के सभी 24 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इसी कड़ी में नए जिला अध्यक्ष जवाहर महथा ने पदभार ग्रहण करने के बाद सेक्टर-5 स्थित समागम हॉल में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया।
भीतरघात करनेवालों पर कार्रवाई की चेतावनी :
सम्मेलन के दौरान जवाहर महथा ने पार्टी के ही कुछ कार्यकर्ताओं पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस में ऐसे लोग मौजूद हैं जो भाजपा के स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी कि यदि कोई कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा के लिए भीतरघात करता पाया गया, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और यह कार्रवाई रांची या दिल्ली से नहीं, बल्कि बोकारो से ही शुरू होगी।
बयान पर भाजपा ने दी तीखी प्रतिक्रिया :
कांग्रेस के इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है, उसे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं है, और न ही किसी “स्लीपर सेल” की। उन्होंने कांग्रेस जिला अध्यक्ष से यह भी कहा कि वे सार्वजनिक रूप से उन कार्यकर्ताओं के नाम बताएं जो कथित रूप से भाजपा के लिए काम कर रहे हैं।
रिपोर्टः चुमन कुमार
Highlights