Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

श्रीलंका के खिलाफ भारत का टी20 सीरीज पर कब्जा, सात विकेट से किया पराजित

श्रीलंका के खिलाफ भारत का टी20 सीरीज पर कब्जा

धर्मशाला : सात विकेट से किया पराजित- धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 Wicket से हरा दिया है.

इसके साथ ही भारत ने मैच और सीरीज पर कब्जा जमा लिया है.

वहीं भारत ने लगातार 11 टी20 मैच जीता.

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने काफी अच्छी शुरुआत की.

गुणाथालिका और निसांका ने पहले विकेट के लिए 68 रन की पार्टनरशिप की.

इस पार्टनरशिप को रविंद्र जडेजा ने तोड़ा.

गुणाथालिका 38 रन बनाकर आउट हुए.

उसके बाद असालंका, कामिल मिसारा और चांदीमल जल्दी आउट हो गए,

इसके बाद आया कप्तान शनाका का तूफान, 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से उन्होंने मात्र 19 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली.

इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका.

इस तरह श्रीलंका ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का स्कोर बनाया.

रविंद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, भुनेश्वर कुमार बुमराह और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिए.

श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के बीच हुई अच्छी साझेदारी

shresh 22Scope News
श्रेयस अय्यर ने 74 रनों की पारी खेली

सात विकेट से किया पराजित – जवाबी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा 1 रन बनाकर चमीरा की गेंद पर आउट हुए. वहीं पिछले मैच के हीरो ईशान किशन 16 रन पर पवेलियन वापस लौट गया. इसके बाद श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के बीच अच्छी साझेदारी हुई. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया. इसके बाद संजू आउट हो गए. उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए. सैमसन की इस पारी में 3 छक्के और 2 चौके शामिल रहे.

श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा ने खेली तूफानी पारी

संजू सैमसन 25 गेंदों पर 39 रन बनाकर लाहिरू कुमार की गेंद पर आउट हुए. लेकिन रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर ने बिना कोई Wicket गवाए भारत को शानदार जीत दिला दी. श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की पारी खेली. रविंद्र जडेजा ने मात्र 18 गेंदों पर 45 रन बनाए और 17.1 ओवरों में ही 186 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी. श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमार ने दो और चमीरा ने एक Wicket हासिल किया. श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

श्रेयस अय्यर मैन ऑफ द मैच घोषित

टीम इंडिया ने श्रीलंका को टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 7 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन ने भी अहम योगदान दिया.

रिपोर्ट: प्रोजेश दास

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में आपातकाल लागू, राष्ट्रपति ने की घोषणा

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe